सीतारामपुर में लगा टुसू मेला (16 प्रिया 6)
सीतारामपुर में लगा टुसू मेला (16 प्रिया 6)आदित्यपुर. सीतारामपुर डैम के पास बांदो दरहा टुसू मेला समिति की ओर से टुसू मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन आरआइटी थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद ने किया. इस अवसर पर अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो, शांति हेम्ब्रम व पूर्व डिप्टी सीएम की पुत्री स्नेहा व श्रुति सहित […]
सीतारामपुर में लगा टुसू मेला (16 प्रिया 6)आदित्यपुर. सीतारामपुर डैम के पास बांदो दरहा टुसू मेला समिति की ओर से टुसू मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन आरआइटी थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद ने किया. इस अवसर पर अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो, शांति हेम्ब्रम व पूर्व डिप्टी सीएम की पुत्री स्नेहा व श्रुति सहित समिति के भोंडा बेसरा, नुनाराम हांसदा, चरण हांसदा, संजय महतो, सुजीत महतो, बुधराम बेसरा, फागु मार्डी, बाबूलाल मार्डी, मधुसूदन मार्डी आदि उपस्थित थे. बदले हुए स्थान पर इस साल दूसरी बार मेला का आयोजन हुआ. इसमें कई टुसू प्रतिमाएं विशेष साज-सज्जा व बाजे-गाजे के साथ लायीं गयीं. उन्हें पुरस्कृत किया गया. मेले के कारण मुख्य मार्ग पर कई बार जाम लग रहा था.