बन्ना के कार्यालय पर फायरिंग : अखिलेश पर आरोप गठन

बन्ना के कार्यालय पर फायरिंग : अखिलेश पर आरोप गठन – सात अलग-अलग मामलों में शनिवार को हुई पेशी संवाददाता, जमशेदपुर बन्ना गुप्ता के कार्यालय पर फायरिंग मामले में एडीजे-6 की अदालत ने शनिवार को अखिलेश सिंह पर आरोप गठन कर दिया. अब इस मामले में सुनवाई शुरू होगी. मामला वर्ष 2008 का है. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 10:29 PM

बन्ना के कार्यालय पर फायरिंग : अखिलेश पर आरोप गठन – सात अलग-अलग मामलों में शनिवार को हुई पेशी संवाददाता, जमशेदपुर बन्ना गुप्ता के कार्यालय पर फायरिंग मामले में एडीजे-6 की अदालत ने शनिवार को अखिलेश सिंह पर आरोप गठन कर दिया. अब इस मामले में सुनवाई शुरू होगी. मामला वर्ष 2008 का है. वहीं रवि चौरसिया के घर पर फायरिंग मामले में एक फरवरी को कोर्ट में सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया. शनिवार को अखिलेश सिंह को सात अलग-अलग मामले में कोर्ट में पेश किया गया. अखिलेश के अधिवक्ता विद्या सिंह ने बताया कि रवि चौरसिया के साथ कोर्ट परिसर में मारपीट व रंजीत समानता पर फायरिंग मामले में पेशी हुई. रवि चौरसिया मामले में डिस्चार्ज पीटीशन फाइल किया गया. कोर्ट परिसर में अखिलेश सिंह पर फायरिंग और नट्टू झा के कार्यालय पर फायरिंग मामले में एडीजे- पांच की अदालत में पेशी हुई. सीजेएम की अदालत में बागबेड़ा के विनोद सिंह के आवास से कागजात व गाड़ी बरामद और हाजत गाड़ी पर फायरिंग मामले मे बहस के लिए कोर्ट ने तिथि निर्धारित की है. ——————————–अमलेश बीमार, कोर्ट में नहीं हुआ पेश जमशेदपुर. तबीयत खराब होने के कारण अमलेश सिंह शनिवार को कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाया. अधिवक्ता ममता सिंह ने कोर्ट को अनुपस्थिति का कारण बताया. ममता सिंह ने बताया कि अमलेश सिंह का सीजेएम और एक अन्य कोर्ट में पेशी होना था.

Next Article

Exit mobile version