सरकारी विभाग में खादी होगा अनिवार्य : जयनंदू 12
सरकारी विभाग में खादी होगा अनिवार्य : जयनंदू 12जमशेदपुर खादी भवन पूरी तरह से कम्प्यूटराइज होगा.खादी के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए निफ्ट से होगा एमओयूतसवीर : 16 सीबीएस-7- 5 से 17 फरवरी तक रांची में होगा खादी महोत्सव- देवघर में खुलेगा रंगाई, छपाई, धुलाई का कारखानासंवाददाता, चाईबासासरकारी विभागों में खादी का उपयोग अनिवार्य हो […]
सरकारी विभाग में खादी होगा अनिवार्य : जयनंदू 12जमशेदपुर खादी भवन पूरी तरह से कम्प्यूटराइज होगा.खादी के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए निफ्ट से होगा एमओयूतसवीर : 16 सीबीएस-7- 5 से 17 फरवरी तक रांची में होगा खादी महोत्सव- देवघर में खुलेगा रंगाई, छपाई, धुलाई का कारखानासंवाददाता, चाईबासासरकारी विभागों में खादी का उपयोग अनिवार्य हो जायेगा. सरकारी कार्यालयों में खादी का ही प्रयोग होगा. सरकार इस पर कार्य कर रही है. इसका खाका लगभग तैयार हो चुका है. कैबिनेट की मुहर लगने के बाद यह नियम का रूप ले लेगा. ये बातें खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू ने शनिवार को चाईबासा सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. जयनंदू ने बताया कि आगामी 5 से 17 फरवरी तक रांची के मोहराबादी में राष्ट्रीय खादी सह सरस महोत्सव का आयोजन होगा. जिसमें, पश्चिमी सिंहभूम जिले में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाएं व महिला ग्रुप भाग लेंगे. इस महोत्सव में आधार कार्ड, बिजली कनेक्शन, वोटर कार्ड से लेकर स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जायेगा. जमशेदपुर खादी भवन पूरी तरह से कम्प्यूटराइज होगा. खादी के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए निफ्ट से एमओयू करने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. निफ्ट से एमओयू हो जाने के बाद खादी को अत्याधुनिक लुक मिलता रहेगा. देवघर में रंगाई, छपाई और धुलाई के लिए कारखाना लगाने की जयनंदू ने घोषणा की. अब खादी के उत्पादों की छपाई, रंगाई तथा धुलाई के लिए बाहर नहीं भेजना पड़ेगा.
