ह्यस्माइल्स ऑफ समर नाइटह्ण का दर्शकों ने लिया आनंद

‘स्माइल्स ऑफ समर नाइट’ का दर्शकों ने लिया आनंद-एएन सिंह स्मारक फिल्म फेस्टिवल का दूसरा दिनस्वीडिश कॉमेडी है 1955 की निर्मित यह फिल्मलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सेल्युलायड चैप्टर व सेंटर फॉर एक्सीलेंस के तत्वावधान में चल रहे एएन सिंह स्मृति फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन शनिवार को ‘स्माइल्स ऑफ समर नाइट’ का प्रदर्शन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 10:29 PM

‘स्माइल्स ऑफ समर नाइट’ का दर्शकों ने लिया आनंद-एएन सिंह स्मारक फिल्म फेस्टिवल का दूसरा दिनस्वीडिश कॉमेडी है 1955 की निर्मित यह फिल्मलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सेल्युलायड चैप्टर व सेंटर फॉर एक्सीलेंस के तत्वावधान में चल रहे एएन सिंह स्मृति फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन शनिवार को ‘स्माइल्स ऑफ समर नाइट’ का प्रदर्शन किया गया. इंग्मर बर्गमैन के निर्देशन में 1955 में बनी स्वीडिश कॉमेडी फिल्म का सीएफई ऑडिटोरियम में शाम छह बजे से प्रदर्शन किया गया. संस्था के सदस्यों के अलावा शहर के लोगों ने भी फिल्म का आनंद लिया. श्री बर्गमैन की यह पहली फिल्म थी, जिसे कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शन के बाद व्यापक प्रसिद्धि मिली और बर्गमैन की गिनती सफल फिल्मकारों में होने लगी. फेस्टिवल के तहत सोमवार शाम विमल राय की फिल्म ‘बंदिनी’ का प्रदर्शन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version