दरभंगा से नर्दिलीय चुनाव लडूंगा, जेटली को करुंगा आमंत्रित : कीर्ति

दरभंगा से निर्दलीय चुनाव लडूंगा, जेटली को करुंगा आमंत्रित : कीर्ति पार्टी से निष्कासित किए जाने पर दरभंगा से निर्दलीय चुनाव लडूंगा, जेटली को करुंगा आमंत्रित : कीर्ति पटना. भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने डीडीसीए मुद्दे को लेकर पार्टी से अपने निलंबन का शनिवार को विरोध करते हुए अपनी बात रखने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 10:46 PM

दरभंगा से निर्दलीय चुनाव लडूंगा, जेटली को करुंगा आमंत्रित : कीर्ति पार्टी से निष्कासित किए जाने पर दरभंगा से निर्दलीय चुनाव लडूंगा, जेटली को करुंगा आमंत्रित : कीर्ति पटना. भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने डीडीसीए मुद्दे को लेकर पार्टी से अपने निलंबन का शनिवार को विरोध करते हुए अपनी बात रखने के लिए प्रधानमंत्री से समय दिए जाने की मांग की और साथ ही कहा कि अगर भाजपा उन्हें पार्टी से निष्कासित करती है, तो दरभंगा सीट के खाली होने की स्थिति में इसी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भाग्य आजमायेंगे और अरुण जेटली को चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित करेंगे. कीर्ति ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें अभी भी यह समझ में नहीं आ रहा है कि क्रिकेट से जुड़ी संस्था डीडीसीए में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर उनकी पार्टी ने उन्हें निलंबित क्यों कर दिया, जबकि इस मामले का भाजपा से कोई सरोकार नहीं था. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान डीडीसीए मुद्दे के उठने और अपने निलंबन के बाद पहली बार दरभंगा पहुंचे कीर्ति ने कहा कि उन्हें जो कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था उसका जवाब उन्होंने दस घंटे के भीतर दे दिया था और उसमें मेरे द्वारा कभी भी पार्टी का अनुशासन तोड़ने को लेकर कोई ठोस बात नहीं कही गयी थी.

Next Article

Exit mobile version