ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ टाटानगर के अध्यक्ष बने अजय
ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ टाटानगर के अध्यक्ष बने अजयजमशेदपुर. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ टाटानगर की बीजीएम पुराने ओबीसी कार्यालय मैदान में हुई. इसमें पुरानी कार्यवाहक कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया. इसे मंडल रेल प्रबंधक ने 13 जनवरी को स्वीकृति देते हुए वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी डी एन दिग्गी की ओर […]
ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ टाटानगर के अध्यक्ष बने अजयजमशेदपुर. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ टाटानगर की बीजीएम पुराने ओबीसी कार्यालय मैदान में हुई. इसमें पुरानी कार्यवाहक कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया. इसे मंडल रेल प्रबंधक ने 13 जनवरी को स्वीकृति देते हुए वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी डी एन दिग्गी की ओर से जारी किया या. चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में ओबीसी के जोनल महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद सहित मुख्य अतिथि के रूप में टाटानगर एससी, एसटी के सचिव विमल कुमार रजक मौजूद थे. इस दौरान ओबीसी के महासचिव ने नये पदाधिकारियों को ओबीसी रेल कर्मियों पर हो रहे अत्याचार व भेदभाव के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाने, ओबीसी रेलकर्मी के बीच संगठन का विस्तार व संगठन में वृहत पैमाने पर युवा रेलकर्मियों को जोड़ने की बात कही. नयी कमेटी में अध्यक्ष- अजय कुमार शर्मा, वर्किंग अध्यक्ष- बिजेंद्र कुमार, सीनियर उपाध्यक्ष- मनोज कुमार साह, उपाध्यक्ष- पवन कुमार, बीआर सचिव- मुद्रिका प्रसाद, ज्वांइट सचिव- अर्जुन साव, राजेंद्र शर्मा, सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार शर्मा, सहायक सचिव- सुमित कुमार, प्रदीप कुमार यादव, धनंजय प्रधान, महेश कुमार चौहान, मुन्ना कुमार, कोषाध्यक्ष- टीवीजी राव, अंकेक्षक- राजकुमार प्रसाद हैं.