बंसी बोस स्मारक शास्त्रीय संगीत संध्या 24 को

बंसी बोस स्मारक शास्त्रीय संगीत संध्या 24 को-माइकल जॉन ऑडिटोरियम में संध्या 5:30 बजे से आयोजनजमशेदपुर. नगर की सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था बंसी बोस म्यूजिक फाउंडेशन की ओर से 24 जनवरी (रविवार) को नगर के ख्यात सितार वादक स्व बंसी बोस की याद में शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है. माइकल जॉन प्रेक्षागृह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 11:19 PM

बंसी बोस स्मारक शास्त्रीय संगीत संध्या 24 को-माइकल जॉन ऑडिटोरियम में संध्या 5:30 बजे से आयोजनजमशेदपुर. नगर की सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था बंसी बोस म्यूजिक फाउंडेशन की ओर से 24 जनवरी (रविवार) को नगर के ख्यात सितार वादक स्व बंसी बोस की याद में शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है. माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम में प्रख्यात गायक पं अजय चक्रवर्ती के शिष्य एवं आइटीसी संगीत रिसर्च एकेडमी के स्कॉलर अनल चटर्जी गायन प्रस्तुत करेंगे. श्री चटर्जी राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं. उनके अलावा अतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सितार वादक देवजीत चक्रवर्ती भी सितार वादन प्रस्तुत करेंगे. उनके साथ प्रख्यात तबला वादक शुभज्योति गुहा तबले पर संगत करेंगे. कार्यक्रम में नगर के जानेमाने बांसुरी वादक अशोक दास बांसुरी वादन भी करेंगे, जिनके साथ तबले पर स्वरूप मैत्रा संगत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version