जुगसलाई में सरयू व सांसद सम्मानित

जुगसलाई में सरयू व सांसद सम्मानित- पालकी साहब का हुआ अभिनंदनजमशेदपुर. गुरुपर्व पर जुगसलाई महावीर मंदिर के समक्ष पालकी साहब का सरदार रविंदर सिंह भाटिया के नेतृत्व में स्वागत किया गया. पंच जूना अखाड़ा के साधक व महावीर मंदिर के महंत रवि गिरि ने पुष्प अर्पित कर पालकी साहब का अभिनंदन किया. रविंदर सिंह भाटिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 11:19 PM

जुगसलाई में सरयू व सांसद सम्मानित- पालकी साहब का हुआ अभिनंदनजमशेदपुर. गुरुपर्व पर जुगसलाई महावीर मंदिर के समक्ष पालकी साहब का सरदार रविंदर सिंह भाटिया के नेतृत्व में स्वागत किया गया. पंच जूना अखाड़ा के साधक व महावीर मंदिर के महंत रवि गिरि ने पुष्प अर्पित कर पालकी साहब का अभिनंदन किया. रविंदर सिंह भाटिया ने जुलूस में शामिल मंत्री सरयू राय, सांसद विद्युत वरण महतो, पत्रकार राधेश्याम अग्रवाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रमुख सरदार शैलेंद्र सिंह, जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार मोहन सिंह को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया. जुगसलाई विधानसभा क्षे्त्र के विधायक रामचन्द्र सहिस को प्रकाश शर्मा ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version