एग्रिको क्लब हाउस में आज बंगभाषियों का वनभोज
एग्रिको क्लब हाउस में आज बंगभाषियों का वनभोज संवाददाता. जमशेदपुर रविवार को एग्रिको क्लब हाउस में बंगभाषी समन्वय समिति की अोर से बंगभाषियों के लिए वनभोज का आयोजन किया गया है. समिति के सदस्य अचिंतम गुप्ता ने बताया कि मिलानी, बंगाल क्लब, सबुज कल्याण संघ, अमल संघ के अलावा सभी बंगभाषी संगठनों को वनभोज में […]
एग्रिको क्लब हाउस में आज बंगभाषियों का वनभोज संवाददाता. जमशेदपुर रविवार को एग्रिको क्लब हाउस में बंगभाषी समन्वय समिति की अोर से बंगभाषियों के लिए वनभोज का आयोजन किया गया है. समिति के सदस्य अचिंतम गुप्ता ने बताया कि मिलानी, बंगाल क्लब, सबुज कल्याण संघ, अमल संघ के अलावा सभी बंगभाषी संगठनों को वनभोज में शामिल होने का आग्रह किया गया है. वनभोज में रवींद्र संगीत प्रतियोगिता, आवृत्ति प्रतियोगिता, हाउजी जैसी कई तरह की प्रतियोगिताएं होंगी. साथ ही पुरुलिया का छऊ नृत्य एवं बाउल संगीत आकर्षण का केंद्र होगा. वनभोज के दौरान पारंपरिक बंगाली भोजन की व्यवस्था रहेगी.