52 लोगों में मिली मोतियाबिंद (रेड क्रॉस)
52 लोगों में मिली मोतियाबिंद (रेड क्रॉस)जमशेदपुर. रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से शनिवार को बागबेड़ा स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें डॉक्टर जेएस बेदी ने 280 नेत्र रोगियों की जांच की. जिसमें से 52 में मोतियाबिन्द पायी गयी. इन सभी का ऑपरेशन रविवार को किया जायेगा. […]
52 लोगों में मिली मोतियाबिंद (रेड क्रॉस)जमशेदपुर. रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से शनिवार को बागबेड़ा स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें डॉक्टर जेएस बेदी ने 280 नेत्र रोगियों की जांच की. जिसमें से 52 में मोतियाबिन्द पायी गयी. इन सभी का ऑपरेशन रविवार को किया जायेगा. सोमवार को सभी की विदाई की जायेगी.