मैनपावर कम करने के प्रस्ताव का विरोध असंपािदत

मैनपावर कम करने के प्रस्ताव का विरोध असंपािदत टाटा स्टील : एलडी-1, 2, 3 के मामले में प्रबंधन-यूनियन की बैठक (फ्लैग)-यूनियन के पदाधिकारियों ने किया कड़ा विरोधवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील के एलडी-वन, एलडी- 2 और एलडी- 3 में मैनपावर कम करने के प्रस्ताव का टाटा वर्कर्स यूनियन ने कड़ा विरोध किया है. शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 12:25 AM

मैनपावर कम करने के प्रस्ताव का विरोध असंपािदत टाटा स्टील : एलडी-1, 2, 3 के मामले में प्रबंधन-यूनियन की बैठक (फ्लैग)-यूनियन के पदाधिकारियों ने किया कड़ा विरोधवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील के एलडी-वन, एलडी- 2 और एलडी- 3 में मैनपावर कम करने के प्रस्ताव का टाटा वर्कर्स यूनियन ने कड़ा विरोध किया है. शनिवार को मैनेजमेंट व यूनियन के बीच हुई बातचीत के बाद यूनियन ने इसका विरोध किया और कहा कि इस तरह का प्रस्ताव नहीं माना जायेगा. दरअसल, टाटा स्टील के एलडी 1, एलडी 2 व एलडी 3 के रिफ्रैक्टरीज सेक्शन में 150 कर्मचारी कार्यरत हैं. इन सारे सेक्शन का समायोजन कर एक साथ किया जा सकता है. कर्मचारियों की संख्या 65 तय करते हुए उसका समायोजन करने का प्रस्ताव दिया गया था. इसका यूनियन की ओर से विरोध किया गया. मीटिंग में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुधांशु पाठक के अलावा यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू, महामंत्री बीके डिंडा, उपाध्यक्ष भगवान सिंह और सहायक सचिव सतीश सिंह मौजूद थे. इस दौरान रिफ्रैक्टरीज सेक्शन को भी मजबूत बनाने का आह्वान किया गया. इन तीनों रिफ्रैक्टरीज सेक्शन को भी समायोजन करने का भी विरोध किया गया.

Next Article

Exit mobile version