प्रोडक्टिविटी बढ़ाने पर उठाये जायेंगे कदम असंपादित

प्रोडक्टिविटी बढ़ाने पर उठाये जायेंगे कदम असंपादितजेडब्ल्यूसी की मीटिंग में हुआ फैसला, मैनेजमेंट व यूनियन मिल कर करेंगे काम जमशेदपुर. प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए टाटा स्टील में मैनेजमेंट व यूनियन मिल कर काम करेंगे. ज्वाइंट वर्क्स काउंसिल (जेडब्ल्यूसी) की बैठक में यह फैसला लिया गया. शनिवार को हुई मीटिंग में कमेटी के अध्यक्ष के तौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 12:25 AM

प्रोडक्टिविटी बढ़ाने पर उठाये जायेंगे कदम असंपादितजेडब्ल्यूसी की मीटिंग में हुआ फैसला, मैनेजमेंट व यूनियन मिल कर करेंगे काम जमशेदपुर. प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए टाटा स्टील में मैनेजमेंट व यूनियन मिल कर काम करेंगे. ज्वाइंट वर्क्स काउंसिल (जेडब्ल्यूसी) की बैठक में यह फैसला लिया गया. शनिवार को हुई मीटिंग में कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर यूनियन के महामंत्री बीके डिंडा मौजूद जबकि वाइस चेयरमैन के तौर पर आनंद सेन मौजूद थे. इसके अलावा तमाम वीपी और यूनियन के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. इस मीटिंग के दौरान यह बताया गया कि पुरी में जो चर्चा हुई है, उसको धरातल पर उतारा जायेगा. इसके लिए जरूरी कदम उठाने की बात कहीं गयी है और तय किया गया कि सारे लोग मिलकर इसको लेकर काम करेंगे और किसी भी हद तक जा सकते है. इस दौरान किसी तरह का आपसी समन्वय में कोई गड़बड़ी नहीं करने की बात कहीं गयी और कहा गया कि सारे जेडीसी में एक कमेटी बनेगी, जो विभिन्न विभागों की प्रोडक्टिविटी की मोनिटरिंग करेंगे. इसके बाद सारे लोग एकजुट होकर काम करेंगे. इसके लिए संयुक्त रुप से प्रयास करने का संकल्प लिया गया. इस दौरान सीएसआर की गतिविधियों को भी तेज करने की बात कहीं गयी. इसके अलावा कोई मुख्य एजेंडा पर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं की गयी.

Next Article

Exit mobile version