पूर्व छात्र नेताओं ने किया झारखंड नागरिक परिषद का गठन (मनमोहन 8 )

पूर्व छात्र नेताओं ने किया झारखंड नागरिक परिषद का गठन (मनमोहन 8 )- धालभूम क्लब में जुटे वर्ष 1980 से 2000 तक के छात्र नेता- सम्मेलन में पांच प्रस्ताव पारित – 31 को स्नेह मिलन समारोह में तय होगी आंदोलन की रणनीतिवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर में वर्ष 1980 से 2000 तक छात्र राजनीति में सक्रिय रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:03 PM

पूर्व छात्र नेताओं ने किया झारखंड नागरिक परिषद का गठन (मनमोहन 8 )- धालभूम क्लब में जुटे वर्ष 1980 से 2000 तक के छात्र नेता- सम्मेलन में पांच प्रस्ताव पारित – 31 को स्नेह मिलन समारोह में तय होगी आंदोलन की रणनीतिवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर में वर्ष 1980 से 2000 तक छात्र राजनीति में सक्रिय रहे पूर्व छात्र नेताओं का सम्मेलन रविवार को साकची स्थित धालभूम क्लब में संपन्न हुआ. इसमें करीब एक सौ पूर्व नेता शामिल हुए, जिनकी उपस्थिति में झारखंड नागरिक परिषद (जेसीसी) का गठन किया गया. सम्मेलन में पांच प्रस्ताव पारित किये गये. वहीं 31 जनवरी को परिषद के स्नेह मिलन समारोह आयोजन करने का निर्णय हुआ. मिलन समारोह में पांचों मुद्दों (प्रस्ताव) पर आंदोलन की घोषणा की जायेगी. सम्मेलन की अध्यक्षता सूर्य सिंह बेसरा ने की. संचालन एसएनएस जिज्ञासु व धन्यवाद ज्ञापन टीएन ओझा ने किया. इसमें संतोष अग्रवाल, योगेश शर्मा, हरेंद्र कुमार चौहान, प्रवीण सिंह, अरुण कुमार, बी उमा कामेश्वरी, डॉ राजीव कुमार, रविंद्र नाथ चौबे, मिथिलेश सिंह, कुलविंदर सिंह, अंजनी कुमार सिंह, सुधांशु ओझा, ओम प्रकाश सिंह, समरेंद्र प्रताप सिंह, विजय किशोर चौबे, डॉ मिथिलेश चौबे, शिव शंकर सिंह, अनिल उपाध्याय, डीडी त्रिपाठी, रमा शंकर सिंह, उमर खान समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इन प्रस्तावों पर तय होगी आंदोलन की रणनीति- शहर में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना- रोजारोन्मुखी शिक्षा व्यवस्था की स्थापना- औद्योगिक प्रतिष्ठानों व निजी शिक्षण संस्थानों में 80 प्रतिशत स्थानीय लोगों को प्राथमिकता- प्रखंड स्तर पर महिला कॉलेजों की स्थापना- सर्वसुलभ चिकित्सा व्यवस्था