11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक दंड गलती का एहसास कराने के लिए : नत्यिानंद (डीएस-1)

सामाजिक दंड गलती का एहसास कराने के लिए : नित्यानंद (डीएस-1)- सुंदरनगर -पुरीहासा में झारखंड, बंगाल व ओड़िशा के परगना व पाराणिक की हुई बैठक- सालखन मुर्मू का अखिल भारतीय स्तर पर बहिष्कार किया जायेगा- तीनों राज्य के माझी, परगना, पाराणिक को जोड़ा जायेगासंवाददाता, जमशेदपुरसुंदरनगर-पुरीहासा गांव के लोहिया भवन में रविवार को अखिल भारतीय माझी […]

सामाजिक दंड गलती का एहसास कराने के लिए : नित्यानंद (डीएस-1)- सुंदरनगर -पुरीहासा में झारखंड, बंगाल व ओड़िशा के परगना व पाराणिक की हुई बैठक- सालखन मुर्मू का अखिल भारतीय स्तर पर बहिष्कार किया जायेगा- तीनों राज्य के माझी, परगना, पाराणिक को जोड़ा जायेगासंवाददाता, जमशेदपुरसुंदरनगर-पुरीहासा गांव के लोहिया भवन में रविवार को अखिल भारतीय माझी परगना महाल की बैठक हुई. अध्यक्षता जुगसलाई तोरोफ परगना दशमत हांसदा ने की. बैठक में झारखंड, बंगाल व ओड़िशा के परगना व पाराणिक शामिल हुए. इसमें महाल से संबंधित कई बिंदुओं पर चिंतन मंथन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि भारोत दिशोम परगना नित्यानंद हेम्ब्रम व विशिष्ट अतिथि भारोत दिशोम पारानिक- रामचंद्र मुर्मू, भारोत दिशोम गोडेत- तहसीलदार हांसदा, भारोत दिशोम जोगो परगना- बैजू मुर्मू समेत अन्य मौजूद थे.बतौर मुख्य अतिथि नित्यानंद हेंब्रम ने कहा कि आदिवासी संताल समाज किसी को दंडित करता है, तो इसका मकसद उसे गलती का एहसास करना है. वह गलती स्वीकार करता है, तो समाज उसे अपना लेता है. सालखन मुर्मू को नीति-नियम के दायरे में रहकर बहिष्कृत किया गया. वह यदि समाज के समक्ष गलती स्वीकार करते हैं, तो समाज क्षमा जरूर करेगा. माझी, परगना, देश परगना समाज के लिए पितातुल्य है. बैठक में दासमात हांसदा, यादव टुडू, मानकी टुडू, मोतीलाल टुडू, सोमरा टुडू, सनातन मुर्मू, दुर्गाचरण मुर्मू, नरेश मुर्मू, डीसी मुर्मू, जसाई मार्डी, बसंती टुडू, सीता मुर्मू, बांधानी हांसदा, सोहागी किस्कू समेत अन्य मौजूद थे. यूनिफाइड गाइड रूल बुक की प्रतियां जलायी जाये नित्यानंद हेंब्रम ने कहा कि कोई व्यक्ति समाज संचालन का नियम नहीं बना सकता है. सालखन की बनायी यूनिफाइड गाइड रूल बुक में समाज के लोगों की अनदेखी की गयी है. इसलिए इसे लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने के लिए इनकी प्रतियां जलायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें