विपिन बने मजदूर मोरचा के जिलाध्यक्ष (फोटो एमएम 7)
विपिन बने मजदूर मोरचा के जिलाध्यक्ष (फोटो एमएम 7)-झाविमो महानगर का विस्तार हाजी फिरोज खान ने कहा -सोमवार व मंगलवार को रांची में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. बैठक में वे तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे, -राशन कार्ड के मुद्दे पर कार्रवाई नहीं हुई तो 6 फरवरी को मानगो पुल जाम किया जायेगावरीय […]
विपिन बने मजदूर मोरचा के जिलाध्यक्ष (फोटो एमएम 7)-झाविमो महानगर का विस्तार हाजी फिरोज खान ने कहा -सोमवार व मंगलवार को रांची में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. बैठक में वे तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे, -राशन कार्ड के मुद्दे पर कार्रवाई नहीं हुई तो 6 फरवरी को मानगो पुल जाम किया जायेगावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची सरकार बिल्डिंग में रविवार को आयोजित बैठक में झाविमो महानगर कमेटी का विस्तार किया गया है. इसमें कासिम परवेज को मीडिया सेल का अध्यक्ष, राजेश मुखी को अनुसूचित जनजाति मोरचा अौर विपिन सिन्हा को मजदूर मोरचा का जिलाध्यक्ष बनाया गया. इसकी घोषणा महानगर अध्यक्ष हाजी फिरोज खान ने प्रेसवार्ता में की. प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, अल्पसंख्यक मोरचा के जिला अध्यक्ष फिरोज आलम, बशर खान, पप्पू खान, संदीप रजत, उमेश, मो चांद, नरेश मुखी, सरयू मुखी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.