राष्ट्रीय युवा महोत्सव से लौटी केयू की टीम

राष्ट्रीय युवा महोत्सव से लौटी केयू की टीम (फोटो : 17 केयू)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरछत्तीसगढ़ के रायपुर में बीती 12 से 16 जनवरी तक आयोजित 20वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) एनएसएस के छात्र-छात्राओं की टीम शामिल हुई. महोत्सव के बाद रविवार को विश्वविद्यालय की टीम शहर लौटी. टीम के सदस्यों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:03 PM

राष्ट्रीय युवा महोत्सव से लौटी केयू की टीम (फोटो : 17 केयू)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरछत्तीसगढ़ के रायपुर में बीती 12 से 16 जनवरी तक आयोजित 20वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) एनएसएस के छात्र-छात्राओं की टीम शामिल हुई. महोत्सव के बाद रविवार को विश्वविद्यालय की टीम शहर लौटी. टीम के सदस्यों ने बताया कि युवा महोत्सव में उनकी ओर से झारखंडी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया. वहीं सुविचार व युवा सम्मेलन समेत अन्य कार्यक्रमों में टीम के सदस्यों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्गदर्शन किया. वहीं, महोत्सव में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय खेल व युवा राज्य मंत्री सर्वानंद सोनेवाल व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने शिरकत की. केयू की टीम में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के एनएसएस वोलेंटियर सुभाष कुमार व विजय पासवान, ग्रेजुएट कॉलेज की श्वेता कुमारी (छात्र संघ अध्यक्ष) व जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज की उर्वशी रानी मिश्र व रेणु कुमारी शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version