अगली बैठक में तय होगी वार्षिकोत्सव की तिथि (हैरी 15, 16)

अगली बैठक में तय होगी वार्षिकोत्सव की तिथि (हैरी 15, 16)- झारखंड माइनॉरिटी स्कूल रिटायर्ड टीचर्स एसोसिएशन की बैठक- शिक्षक इंद्र नारायण के निधन पर शोकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड माइनॉरिटी स्कूल रिटायर्ड टीचर्स एसोसिएशन की बैठक रविवार को साकची स्थित एडीएल सोसायटी उच्च विद्यालय प्रांगण में हुई. इसमें एसोसिएशन की ओर से प्रस्तावित विभिन्न मुद्दों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:35 PM

अगली बैठक में तय होगी वार्षिकोत्सव की तिथि (हैरी 15, 16)- झारखंड माइनॉरिटी स्कूल रिटायर्ड टीचर्स एसोसिएशन की बैठक- शिक्षक इंद्र नारायण के निधन पर शोकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड माइनॉरिटी स्कूल रिटायर्ड टीचर्स एसोसिएशन की बैठक रविवार को साकची स्थित एडीएल सोसायटी उच्च विद्यालय प्रांगण में हुई. इसमें एसोसिएशन की ओर से प्रस्तावित विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लिया जाना था, लेकिन इसी क्रम में एक शोक संदेश मिलने के बाद बैठक स्थगित कर दी गयी. एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान सोनारी स्थित भारत सेवाश्रम स्कूल के शिक्षक इंद्र नारायण महतो के निधन की सूचना मिली. इसके बाद शोक सभा कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इसके बाद पुन: इसी प्रांगण में 31 जनवरी को अगली बैठक की घोषणा की गयी. बैठक में किसी बिंदु पर निर्णय नहीं लिया जा सका. एसोसिएशन के वार्षिकोत्सव की तिथि व स्थान, पत्रिका के लोकार्पण व अतिथि, कुछ बुजुर्ग सदस्यों को सम्मानित किये जाने पर 31 जनवरी को आहूत बैठक में निर्णय लिये जायेंगे. बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कैसर इमाम, महासचिव लाल चंद्र सिंह, संयुक्त सचिव देवमणि तिवारी, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार डे, एसएस मंडल, दुर्गा पद समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version