पूर्व सैनिकों ने सपरिवार उठाया वनभोज का आनंद (हैरी 4)
पूर्व सैनिकों ने सपरिवार उठाया वनभाेज का आनंद (हैरी 4)जमशेदपुर. पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर की ओर से रविवार काे टेल्काे स्थित थीम पार्क में वनभोज सह परिवार मिलन का आयाेजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर आलोक कुमार व संगठन महामंत्री वरुण कुमार थे. इस दौरान परिचय सत्र और बच्चों व महिलाओं के […]
पूर्व सैनिकों ने सपरिवार उठाया वनभाेज का आनंद (हैरी 4)जमशेदपुर. पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर की ओर से रविवार काे टेल्काे स्थित थीम पार्क में वनभोज सह परिवार मिलन का आयाेजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर आलोक कुमार व संगठन महामंत्री वरुण कुमार थे. इस दौरान परिचय सत्र और बच्चों व महिलाओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं. दोपहर भोजन के बाद तंबोला खेल हुआ. इसके बाद पुरस्कार वितरण किया गया. मुख्य अतिथि ने राष्ट्र, समाज व सैनिकहित में किये गये कार्य से संगठन तेजी से बढ़ा है. संगठन महामंत्री वरुण कुमार ने जनरल जैकब कॉर्पोरल गौड़ को श्रद्धासुमन अर्पित किये. इस अवसर पर सुशील सिंह, राजीव रंजन, अभय, उत्पल, अजय, राजेश, रमेश, मनोज, उमेश, प्रमोद, आशुतोष, दीपक, नरेंद्र पंडित, अनुपम शर्मा, शरण अर्णब मित्र, अश्विनी सिंह, हरेन्दु शर्मा, उमेश शर्मा सहित पूर्व सैनिक उपस्थित थे.