महिलाओं व बच्चों को शक्षिति करें (ऋृषि -33, 34)

महिलाओं व बच्चों को शिक्षित करें (ऋृषि -33, 34) -साेनारी में 17वीं वार्षिक गुहा निषाद जयंती मनी, बोले वक्ता संवाददाता,जमशेदपुर सोनारी गुरुजात संघ के सभागार में रविवार को युवा निषाद केवट समाज की ओर से 17वीं वार्षिक गुहा निषाद जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ राम लखन एवं माता जानकी सहित भक्तराज गुहा निषाद की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:35 PM

महिलाओं व बच्चों को शिक्षित करें (ऋृषि -33, 34) -साेनारी में 17वीं वार्षिक गुहा निषाद जयंती मनी, बोले वक्ता संवाददाता,जमशेदपुर सोनारी गुरुजात संघ के सभागार में रविवार को युवा निषाद केवट समाज की ओर से 17वीं वार्षिक गुहा निषाद जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ राम लखन एवं माता जानकी सहित भक्तराज गुहा निषाद की पूजा अर्चना से हुआ. मौके पर समाज के अध्यक्ष तुलसी राम ने बच्चों और महिलाओं में शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता पैदा करने और इंटरनेट के सकारात्मक प्रयोग पर विचार रखा. मौके पर बच्चों अौर महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता हुई व विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. समारोह के दौरान बुजुर्गों को सम्मानित किया गया. महासचिव भुवन लाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया .

Next Article

Exit mobile version