गांवों में जाकर जलापूर्ति एक्शन प्लान बनायेंगे अधिकारी
गांवों में जाकर जलापूर्ति एक्शन प्लान बनायेंगे अधिकारी- मुखिया समेत अन्य ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वयन करके विभागीय पदाधिकारी की टीम काम करेगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगरमी से पूर्व जलापूर्ति एक्शन प्लान बनाने के लिए पेयजल व स्वच्छता विभाग (पीएचइडी) के अधिकारी गांवों का दौरा करेंगे. यहां जलापूर्ति संबंधित समस्या सुनने के साथ अॉनस्पॉट समाधान भी किया […]
गांवों में जाकर जलापूर्ति एक्शन प्लान बनायेंगे अधिकारी- मुखिया समेत अन्य ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वयन करके विभागीय पदाधिकारी की टीम काम करेगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगरमी से पूर्व जलापूर्ति एक्शन प्लान बनाने के लिए पेयजल व स्वच्छता विभाग (पीएचइडी) के अधिकारी गांवों का दौरा करेंगे. यहां जलापूर्ति संबंधित समस्या सुनने के साथ अॉनस्पॉट समाधान भी किया जायेगा. वहीं विभाग इस वर्ष भी कंट्रोल रूम खोलेगा, ताकि जलापूर्ति संबंधित समस्याओं की जानकारी मिलते ही तुरंत समाधान हो सकेगा. इसके लिए मुखिया समेत ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर विभागीय पदाधिकारी व कर्मचारियों की टीम के साथ काम करेगी. उक्त निर्णय झारखंड सरकार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने लिया है. ज्ञात हो कि अबतक जलापूर्ति एक्शन प्लान बनाने के लिए कार्यालय में बैठकर अधिकारी खुद तय करते थे. कंट्रोल रूम खोलते थे. विभाग ने महसूस किया है कि जागरूकता के अभाव में कई ग्रामीण कंट्रोल तक भी नहीं पहुंच पाते थे. 24 घंटे में होगा समाधानरघुवर सरकार ने पेयजलापूर्ति से जुड़ी समस्या या शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर समाधान करने का निर्णय लिया है. पहले शिकायत मिलने पर 72 घंटे में समस्या का समाधान होता था. राज्य सरकार ने जलापूर्ति से जुड़े विभागीय पदाधिकारी व कर्मचारियों को संवेदनशील बनने का निर्देश दिया है.वर्जनगरमी से पूर्व एक्शन प्लान बनाने के लिए अब पदाधिकारी गांव जायेंगे. जलापूर्ति या चापाकल खराब होने की सूचना या शिकायत मिलने पर फौरन उसे दुरुस्त करेंगे. – राजेंद्र प्रसाद, अधीक्षण अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जमशेदपुर