वनभोज में दिखी बंगभाषियों की एकजुटता (हैरी-8)
वनभोज में दिखी बंगभाषियों की एकजुटता (हैरी-8) छऊ नृत्य व बाउल संगीत ने मन मोहासंवाददाता. जमशेदपुर एग्रिको क्लब हाउस में रविवार को आयोजित वनभोज में बंगभाषी संगठनों की एकजुटता देखने को मिली. बंगभाषी समन्यवय समिति की ओर से अचिंतम गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित वनभोज में जहां बांग्ला कला संस्कृति की झलक मिली वहीं पुरुलिया […]
वनभोज में दिखी बंगभाषियों की एकजुटता (हैरी-8) छऊ नृत्य व बाउल संगीत ने मन मोहासंवाददाता. जमशेदपुर एग्रिको क्लब हाउस में रविवार को आयोजित वनभोज में बंगभाषी संगठनों की एकजुटता देखने को मिली. बंगभाषी समन्यवय समिति की ओर से अचिंतम गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित वनभोज में जहां बांग्ला कला संस्कृति की झलक मिली वहीं पुरुलिया से आये छऊ नृत्य टीम ने अपने नृत्य से माहौल को रोमांचित किया. इसमें मिलानी, बंगाल क्लब, सबुज कल्याण संघ, अमल संघ व अन्य बंगभाषी संगठनों के सदस्यों के अलावा बांग्ला भाषा-भाषी शामिल हुए. वनभोज में रवींद्र संगीत प्रतियोगिता, आवृत्ति प्रतियोगिता, हाउजी जैसी प्रतियोगिताएं रखी गयी थीं. विजेताअों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ यहां एक लक्की ड्रॉ भी आयोजित हुआ. कार्यक्रम के समापन सत्र में बाउल संगीत आकर्षण का केंद्र रहा. सुबह के नाश्ते में मूढ़ी, पकौड़ी, गोलगप्पा एवं दोपहर में लोगों ने पारंपरिक भोजन का लुत्फ उठाया.