ओरियंटल बैंक अॉफ कॉमर्स का वनभोज मनमोहन 10
ओरियंटल बैंक अॉफ कॉमर्स का वनभाेज मनमोहन 10उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर ओरियंटल बैंक अॉफ कॉमर्स के कर्मचारियों एवं परिवार के सदस्यों ने रविवार काे जुबिली पार्क के एम्यूजमेंट पार्क में वार्षिक मिलन समाराेह सह वनभाेज का आयाेजन किया. 67 परिवार के सदस्याें ने हिस्सा लिया. कई प्रतियाेगिताआें का आयाेजन भी हुआ. फैशन चेक में बच्चों के […]
ओरियंटल बैंक अॉफ कॉमर्स का वनभाेज मनमोहन 10उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर ओरियंटल बैंक अॉफ कॉमर्स के कर्मचारियों एवं परिवार के सदस्यों ने रविवार काे जुबिली पार्क के एम्यूजमेंट पार्क में वार्षिक मिलन समाराेह सह वनभाेज का आयाेजन किया. 67 परिवार के सदस्याें ने हिस्सा लिया. कई प्रतियाेगिताआें का आयाेजन भी हुआ. फैशन चेक में बच्चों के ग्रुप में जसलीन कौर प्रथम, पुरुषों में संजय दास, महिलाओं में सुनीता झा आैर कपल में बबिता अरकने आैर हीरा अरकने ने बाजी मारी. म्यूजिकल चेयर प्रतियाेगिता में पुरुष एवं महिलाओं को संयुक्त रूप से शामिल किया गया. जिसमें प्रथम पुरस्कार आकांक्षा शर्मा को मिला. बैलून फुलाने एवं बांधने के खेल में बबिता अरकने आैर हीरा अरकने ने प्रथम प्राइज जीता. इसके अलावा बच्चों एवं बड़ों के बीच खेल प्रतियाेगिता का अायाेजन किया गया. वनभाेज सह मिलन समाराेह में बिष्टुपुर के शाखा प्रबंधक रंजन शाह एवं सरायकेला शाखा के प्रबंधक शशि कुमार शशि ने भी सदस्याें के साथ मिलकर पिकनक का लुत्फ उठाया.