जुगसलाई : जुआ खेलते तीन धराये, जेल
जुगसलाई : जुआ खेलते तीन धराये, जेलजमशेदपुर. जुगसलाई रंग गेट के पास टेंपो में जुआ खेलते हुए तीन टेंपों चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों के खिलाफ जुगसलाई थाना में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों के पास से ताश के पत्ते समेत दो सौ रुपये बरामद किया. जुगसलाई […]
जुगसलाई : जुआ खेलते तीन धराये, जेलजमशेदपुर. जुगसलाई रंग गेट के पास टेंपो में जुआ खेलते हुए तीन टेंपों चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों के खिलाफ जुगसलाई थाना में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों के पास से ताश के पत्ते समेत दो सौ रुपये बरामद किया. जुगसलाई पुलिस ने दोपहर में छापामारी कर सभी को गिरफ्तार किया.