70 साल वाले हाजी के साथ जायेंगे एक सहयाेगी -हज कमेटी अॉफ इंडिया सशर्त तय कर रहा है अलग से काेटा (फ्लैग)17 मक्का उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर इस वर्ष हज यात्रा पर जानेवाले 70 साल से अधिक उम्रवाले हजयात्री के साथ एक व्यक्ति काे अपने साथ ले जाने की इजाजत होगी. हज कमेटी अॉफ इंडिया द्वारा उसका काेटा अलग से सेट किये जाने की बात कही जा रही है. उनके साथ शर्त यह रहेगी कि जो व्यक्ति उनके साथ जायेगा, वह उनके रिलेशन का हाेना चाहिए (जैसे : पति-पत्नी, भाई-बहन, पुत्र-पुत्री, पाेता-पाेती, नाती-नतिन, भतीजा-भतीजी). इनमें से किसी ने पहले हज नहीं किया हाे. अधिक उम्रवाले आजमीन ए हज ने पहले भी यदि हज किया हाेगा ताे उन्हें फिर से माैका प्रदान किया जायेगा. इस ग्रुप में 14 जनवरी 1940 या उससे पहले जाे जन्मे वाले लाेगाें काे ही उम्र दराज कैटागिरी में शामिल किया जायेगा. उम्रदराज के साथ जानेवाले सहयाेगी की उम्र समकक्ष नही हाेनी चाहिए. उम्र दराज यात्री की यात्रा रद्द होने पर साथ जाने वाले की यात्रा रद्द समझी जायेगी. इसके अलावा यदि सहयाेगी की माैत हाे जाती है ताे उसके बदले उम्रदराज आजमीन दूसरे काे बदल कर ले जा सकता है.साकची कमेटी ने भरे 50 ग्रुप के फार्म साकची हज कमेटी ने रविवार शाम तक 50 ग्रुप के फार्म की इंट्री कर ली है. इसमें करीब साै से अधिक आजमीन ए हज का फार्म जमा हाे चुका है. इनमें से कुछ के पास इ मेल आइडी थी, बाकी सभी की आइडी तैयार कर उससे फार्म भरा गया आैर अपलाेड किया गया. इसके अलावा दाे साै से अधिक लाेगाें के फार्म जमा हाे चुके हैं, जिन्हें अगले दाे-तीन दिनाें में अपलाेड कर दिया जायेगा.
लेटेस्ट वीडियो
70 साल वाले हाजी के साथ जायेंगे एक सहयोगी
70 साल वाले हाजी के साथ जायेंगे एक सहयाेगी -हज कमेटी अॉफ इंडिया सशर्त तय कर रहा है अलग से काेटा (फ्लैग)17 मक्का उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर इस वर्ष हज यात्रा पर जानेवाले 70 साल से अधिक उम्रवाले हजयात्री के साथ एक व्यक्ति काे अपने साथ ले जाने की इजाजत होगी. हज कमेटी अॉफ इंडिया द्वारा […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
