अब शादीशुदा अभिनेत्रियों की फल्मि पसंद कर रहे लोग : रवीना (ऋषि)

अब शादीशुदा अभिनेत्रियों की फिल्म पसंद कर रहे लोग : रवीना (ऋषि)फ्लैग-बिष्टुपुर में पीसी ज्वेलर्स शोरूम का बॉलीवुड अभिनेत्री ने किया उद्घाटन- 25 हजार से ज्यादा की खरीदारी करने वालों को लॉटरी से मिलेगा पुरस्कारसंवाददाता, जमशेदपुरसमय के साथ फिल्मी दुनिया में तेजी से बदलाव आया है. लोगों में जागरुकता आयी है. पहले शादी के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 9:31 PM

अब शादीशुदा अभिनेत्रियों की फिल्म पसंद कर रहे लोग : रवीना (ऋषि)फ्लैग-बिष्टुपुर में पीसी ज्वेलर्स शोरूम का बॉलीवुड अभिनेत्री ने किया उद्घाटन- 25 हजार से ज्यादा की खरीदारी करने वालों को लॉटरी से मिलेगा पुरस्कारसंवाददाता, जमशेदपुरसमय के साथ फिल्मी दुनिया में तेजी से बदलाव आया है. लोगों में जागरुकता आयी है. पहले शादी के बाद अभिनेता व अभिनेत्रियों का करियर खत्म हो जाता था. इस ट्रेंड में बदलाव आया है. अब शादी के बाद भी अभिनेता व अभिनेत्री को पर्दे पर देखना लोग पसंद कर रहे हैं और उनकी फिल्में सुपरहिट भी हुई हैं. उक्त बातें बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने कही. वे रविवार को बिष्टुपुर स्थित एस बी शॉप एरिया में पीसी ज्वेलर्स के शोरूम उदघाटन के मौके पर बोल रही थी. दिलवाले गर्ल ने आगे कहा कि फिल्मों में सभी मेहनत करते हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि सभी फिल्में हिट हो जाये. पत्थर के फूल, लाडला, दिलवाले, दुल्हे राजा, सत्ता, मोहरा, दिव्य शक्ति सहित कई फिल्में उनके लिए यादगार रहेगी. उन्होंने कहा कि स्व़ मुकुल एस आनंद की ओर से बनायी जा रही ‘दस’ नामक फिल्म पूरी होने के पहले मुकुल जी की मौत हो गयी. यह फिल्म पूरी नहीं होने का उन्हें काफी दु:ख है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया तेजी से आगे बढ़ रहा है. 17 जनवरी से 21 फरवरी तक ग्राहकों को विशेष छूट बिष्टुपुर स्थित एस बी शॉप एरिया राम मंदिर के पास रविवार को पीसी ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने किया. शोरूम में डायंमड, स्टोंस, गोल्ड, पोल्की व कुंदन के विभिन्न वैरायटीज उपलब्ध हैं. इसके पूर्व आयोजित प्रेसवार्ता में अभिनेत्री रवीना टंडन और पीसी ज्वेलर्स के सीओओ सह कार्यकारी निदेशक आर के शर्मा ने बताया कि पीसी ज्वेलर्स का यह राज्य में दूसरा व शहर में पहला शोरूम है. 17 जनवरी से 21 फरवरी तक शोरूम में ग्राहकों को विशेष छूट व 25 हजार से ऊपर की खरीदारी करने पर लॉटरी के माध्यम से रिनॉल्ट डस्टर कार सहित 50 से ज्यादा उपहार दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कंपनी डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर 20 प्रतिशत व गोल्ड ज्वेलरी की गढ़ाई पर 20 प्रतिशत छूट दे रही है. 25 हजार से ज्यादा की खरीदारी करने पर ग्राहक को एक कूपन दिया जायेगा, जो लक्की ड्रा में शामिल किया जायेगा. इसके विजेताओं की घोषणा 28 फरवरी को तीन बजे शोरूम में की जायेगी. ज्वेलरी शृंगार के साथ भविष्य भी संवारती हैबॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा कि ज्वेलरी शृंगार के साथ लोगों का भविष्य भी संवारती है. इसे आने वाली पीढ़ी या खुद के लिए बुरे वक्त व जरुरत के समय इस्तेमाल किया जाता है. भारतीय समाज में ज्वेलरी का खास महत्व रहा है. पहली बाहर आया जमशेदपुर, बहुत बढ़िया शहर हैरवीना ने कहा कि उन्हें जमशेदपुर में पहली बार आने का मौका मिला. यह बहुत अच्छा शहर है. रांची से रात में आयी. वह रास्ते में शहर की सुंदरता को देखती हुई पहुंची. उन्होंने जुबिली पार्क की सौंदर्यता की तारीफ की. हमें सबकुछ सरकार पर ही नहीं छोड़ना चाहिए. अपने से भी कुछ करने की जरूरत है, ताकि शहर को सुंदर बनाये रखने में योगदान दिया जा सके. रवीना ने लोगों के साथ ली सेल्फी बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को देखने के लिए पीसी ज्वेलर्स के पास लोगों की काफी भीड़ थी. लोग उनकी एक झलक पाने को परेशान दिखे. लोग मोबाइल से फोटो ले रहे थे. भीड़ के साथ रवीना टंडन ने अपने मोबाइल से सेल्फी ली. रवीना ने लोगों का अभिनंदन भी किया.

Next Article

Exit mobile version