जयप्रकाश उद्यान में रहा उत्सव का माहौल

जयप्रकाश उद्यान में रहा उत्सव का माहौल वनभोज में हुआ विभिन्न संगठन व समाज का जुटान (फ्लैग)फोटो : 17 जीएमएच 10,11 (दुसाध समिति के वनभोज में महिलाएं व अतिथि), 12 (विश्वकर्मा समाज के वनभोज में उपस्थित अतिथि), 13 ( हांडी फोड़ में भाग लेती बंगीय एसोसिएशन की सदस्या), 14 (सुंदरकांड पाठ करते मिथिला संघ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 9:48 PM

जयप्रकाश उद्यान में रहा उत्सव का माहौल वनभोज में हुआ विभिन्न संगठन व समाज का जुटान (फ्लैग)फोटो : 17 जीएमएच 10,11 (दुसाध समिति के वनभोज में महिलाएं व अतिथि), 12 (विश्वकर्मा समाज के वनभोज में उपस्थित अतिथि), 13 ( हांडी फोड़ में भाग लेती बंगीय एसोसिएशन की सदस्या), 14 (सुंदरकांड पाठ करते मिथिला संघ के सदस्य), आदित्यपुर. रविवार को जातीय व सामाजिक संगठनों के पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज से जयप्रकाश उद्यान गुलजार रहा. अखिल झारखंड दुसाध महासभा की जिला इकाई के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आयकर अधिकारी वैद्यनाथ पासवान के अलावा पूर्व डीएसपी महेश प्रसाद, आरपी राही, शरदा बाबू, कमलेश्वरी पासवान, महेश पासवान, मनोज पासवान, लाल बहादुर शास्त्री, उमा शंकर समेत कई लोग परिवार समेत उपस्थित थे. जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज युवा मंच गम्हरिया के वनभोज में संरक्षक गंगा प्रसाद शर्मा, चंद्रभूषण शर्मा, केंद्रीय कमेटी के अनूप लाल शर्मा, देवनाथ शर्मा, राजेंद्र मिस्त्री, जीवन शर्मा के अलावा मंच के पदधाधिकारी अनिल शर्मा, संजीव कुमार, मुकेश कुमार, भोला शर्मा, राजकुमार शर्मा आदि शामिल हुए. सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन की ओर से चोराई भाति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं व बच्चों को लिए कई मनोरंजक खेल का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष पीके नंदी, विश्वनाथ घोष, पीके बर्मन, ए रक्षित, विशाल विश्वास, संदीप राय, सजल चक्रवर्ती, पूर्णिमा दत्त राय, चैताली राय समेत कई लोगों ने भाग लिया. आदर्श मिथिला संघ के वनभोज में वाद्ययंत्रों के साथ सुंदरकांड का पाठ किया गया और सदस्यों को सात्विक भोजन परोसे गये. इस अवसर पर संघ संरक्षक विजय मिश्रा, उपेंद्र शर्मा, लाल बाबू सिंह, रमण सिंह के आलावा हीरा लाल झा, ललन चौधरी, लक्ष्मण झा आदि अतिथि थे.

Next Article

Exit mobile version