ह्यक्षत्रिय नर्दिेशिका-16ह्ण के प्रकाशन पर विचार

‘क्षत्रिय निर्देशिका-16’ के प्रकाशन पर विचार- क्षत्रिय कल्याण ट्रस्ट ने आयोजित किया कार्यक्रमजमशेदपुर. क्षत्रिय कल्याण ट्रस्ट के मानगो कार्यालय में रविवार को बैठक की गयी. ट्रस्टी रामाधार सिंह ने इसकी अध्यक्षता की. श्री सिंह ने बताया कि ‘क्षत्रिय निर्देशिका 2016’ के प्रकाशन के लिए राज्यभर के क्षत्रिय परिवारों का व्यापक सहयोग व समर्थन मिल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 10:04 PM

‘क्षत्रिय निर्देशिका-16’ के प्रकाशन पर विचार- क्षत्रिय कल्याण ट्रस्ट ने आयोजित किया कार्यक्रमजमशेदपुर. क्षत्रिय कल्याण ट्रस्ट के मानगो कार्यालय में रविवार को बैठक की गयी. ट्रस्टी रामाधार सिंह ने इसकी अध्यक्षता की. श्री सिंह ने बताया कि ‘क्षत्रिय निर्देशिका 2016’ के प्रकाशन के लिए राज्यभर के क्षत्रिय परिवारों का व्यापक सहयोग व समर्थन मिल रहा है. शिवलाल सिंह ने बताया कि क्षत्रिय निर्देशिका 2016 के प्रकाशन में सहयोग देने के लिए क्षत्रिय युवा दिन-रात जन संपर्क कर रहे हैं, ताकि राज्य के अधिक से अधिक क्षत्रिय परिवारों का विवरण उसमें प्रकाशित किया जा सके. अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि क्षत्रिय निर्देशिका वर्ष 2016 राज्य में निवास करने वाले क्षत्रिय परिवारों के लिए यादगार एवं बहु उपयोगी होगा. राज्य के सभी क्षत्रियों को उसमें अपने परिवार का विवरण अवश्य प्रकाशित कराना चाहिए. बैठक में आरपी सिंह, अरविंद कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version