टाटा पावर : वनभोज में टीम वर्क पर जोर (फोटो टाटा पावर पिकनिक के नाम से)
टाटा पावर : वनभोज में टीम वर्क पर जोर (फोटो टाटा पावर पिकनिक के नाम से) जमशेदपुर : टाटा पावर कर्मियों का वार्षिक वनभोज का आयोजन रविवार को हुडको में किया गया. वनभोज में कंपनी अधिकारियों के साथ कर्मचारी व उनके परिजन एक साथ मिलकर वनभोज का लुत्फ उठाया. वनभोज में कामके दौरान या बाहर […]
टाटा पावर : वनभोज में टीम वर्क पर जोर (फोटो टाटा पावर पिकनिक के नाम से) जमशेदपुर : टाटा पावर कर्मियों का वार्षिक वनभोज का आयोजन रविवार को हुडको में किया गया. वनभोज में कंपनी अधिकारियों के साथ कर्मचारी व उनके परिजन एक साथ मिलकर वनभोज का लुत्फ उठाया. वनभोज में कामके दौरान या बाहर में आपसी मेल-मिलाप के साथ रहने की सलाह दी गई. नए साल में सुरक्षा, स्वास्थ्य व उत्पादन पर और जोर देते हुए टीम वर्क से काम करने पर जोर दिया गया. वनभोज में कंपनी के प्लांट हेड विजयनाम जोशी के साथ एचआर अधिकारी टीएन जेना, यूनियन महामंत्री नरेश चौधरी, उपाध्यक्ष पिंटु श्रीवास्तव, आलोक कुमार, डीएन पांडेय, कमेटी मेंबर मुकेश कुमार, संजीव चौधरी, बीके सिंह, संंजीव चौबे व श्यामल कुमार मौजूद आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.