साहत्यि कला परिषद् ने आयोजित की काव्य गोष्ठी
साहित्य कला परिषद् ने आयोजित की काव्य गोष्ठीजमशेदपुर : साहित्य कला परिषद की ओर से मानगो साउथ प्वाइंट स्कूल में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. शुरुआत पद्मा झा के भजन के साथ हुई. इसके बाद सुखबीर कौर ने अपनी कविताएं सुनायीं. यूपी सुनील की भोजपुरी कविता ‘बेटी होली बरदान’ को श्रोताओं ने खूब सराहा, […]
साहित्य कला परिषद् ने आयोजित की काव्य गोष्ठीजमशेदपुर : साहित्य कला परिषद की ओर से मानगो साउथ प्वाइंट स्कूल में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. शुरुआत पद्मा झा के भजन के साथ हुई. इसके बाद सुखबीर कौर ने अपनी कविताएं सुनायीं. यूपी सुनील की भोजपुरी कविता ‘बेटी होली बरदान’ को श्रोताओं ने खूब सराहा, तो लता मानकर ने अपनी कविता सुनायी. संगठन की महासचिव उमा सिंह ने दो कविताएं सुनायीं ‘क्या नाम है तुम्हारा’ एवं ‘कभी वे आम लगते हैं…’. पद्मा झा ने ‘निराशा से आशा की ओर’, संतोष बबुआन ने ‘मैं हिंदू था…’ तथा शालिग्राम मिश्रा ने ‘बेटी का मत करना अपमान’ एवं शैलेंद्र पांडेय शैल ने ‘बेटियां हैं मूक दुआएं’ कविता सुनायीं. दिलीप ओझा की अध्यक्षता में आयोजत काव्य गोष्ठी का मनीला कुमारी ने संचालन किया. कार्यक्रम में एसपी शर्मा, श्रीप्रसाद शर्मा, चिन्मय, घनश्याम उपाध्याय, उमेश कुमार ओझा आदि अनेक लोगों ने शिरकत की.