हावड़ा-पुणे एसी दो फेरा अौर चलेगी – 23 और 30 जनवरी (शनिवार ) की शाम 6:30 बजे हावड़ा से खुलेगी- 25 जनवरी व एक फरवरी (सोमवार) की सुबह 10:30 बजे को पुणे से खुलेगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरहावड़ा-पुणे एसी एक्सप्रेस टाटानगर होकर ट्रायल के रूप में दो फेरा और चलायी जायेगी. इस ट्रेन का एक फेरा ट्रॉयल के रूप में परिचालन किया गया था, लेकिन प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण अधिकांश बर्थ खाली रही थी. अब दपू रेल प्रशासन ने दो फेरा अौर चलाने का निर्णय लिया है. पैंट्री कार युक्त 16 कोच की क्षमता वाली ट्रेन में फर्स्ट क्लास-एक, सेकेंड एसी-तीन अौर थर्ड एसी का दस कोच शामिल है. यह ट्रेन 23 व 30 जनवरी की शाम 6:30 बजे हावड़ा से खुलेगी. वहां रात 8.10 बजे टाटानगर पहुंचेगी. जबकि रविवार की दोपहर 2:45 बजे पुणे पहुंचेगी. वहीं 25 जनवरी व एक फरवरी को पुणे से सुबह 10.30 बजे हावड़ा के लिए खुलेगी. मंगलवार की दोपहर 2:15 बजे टाटानगर पहुंचेगी. इस संबंध में दपू रेलवे मुख्यालय से आदेश जारी किया गया है. जोनल मीटिंग में सांसद ने उठाया था मामलाहावड़ा-पुणे एसी ट्रेन का फेरा बढ़ाने के मुद्दे को जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने जोनल मीटिंग(जेडआरयूसीसी) में प्रमुखता से उठाया था.
Advertisement
हावड़ा-पुणे एसी दो फेरा और चलेगी
हावड़ा-पुणे एसी दो फेरा अौर चलेगी – 23 और 30 जनवरी (शनिवार ) की शाम 6:30 बजे हावड़ा से खुलेगी- 25 जनवरी व एक फरवरी (सोमवार) की सुबह 10:30 बजे को पुणे से खुलेगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरहावड़ा-पुणे एसी एक्सप्रेस टाटानगर होकर ट्रायल के रूप में दो फेरा और चलायी जायेगी. इस ट्रेन का एक फेरा ट्रॉयल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement