सीआरएम मैकेनिकल मेंटनेंस का वनभोज
सीआरएम मैकेनिकल मेंटनेंस का वनभोज (फोटो है पिकनिक टाटा स्टील के नाम से) जमशेदपुर . बिष्टुपुर क्लब हाउस में टाटा स्टील के सीआरएम मैकेनिकल मेंटनेंस विभाग का वनभोज आयोजित हुआ. इस अवसर पर चीफ प्रबल घोष, राजेश मिश्रा, हेड एस मैथ्यूज, हेड मलय चौधरी, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, […]
सीआरएम मैकेनिकल मेंटनेंस का वनभोज (फोटो है पिकनिक टाटा स्टील के नाम से) जमशेदपुर . बिष्टुपुर क्लब हाउस में टाटा स्टील के सीआरएम मैकेनिकल मेंटनेंस विभाग का वनभोज आयोजित हुआ. इस अवसर पर चीफ प्रबल घोष, राजेश मिश्रा, हेड एस मैथ्यूज, हेड मलय चौधरी, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, शहनवाज आलम, भगवान सिंह, धर्मेंद्र उपाध्याय, कमेटी मेंबर दिनेश्वर कुमार समेत अन्य शामिल हुए. कमेटी मेंबर दिनेश्वर कुमार व उनकी टीम की देख-रेख में वनभोज का आयोजन किया गया था.