टाटा मोटर्स एलपी लाइन कर्मियों का वनभोज (फोटो हैरी -3)
टाटा मोटर्स एलपी लाइन कर्मियों का वनभोज (फोटो हैरी -3) संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के एलपी लाइन के कर्मचारियों ने रविवार को थीम पार्क में वनभोज का लुत्फ उठाया. यूनियन के कमेटी मेंबर जसपाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित वनभोज में पूर्व महामंत्री चंद्रभान प्रसाद, एजीएम ई-आर प्रमोद कुमार, राजीव श्रीवास्तव, गौरव अग्रवाल, नीरज वर्मा […]
टाटा मोटर्स एलपी लाइन कर्मियों का वनभोज (फोटो हैरी -3) संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के एलपी लाइन के कर्मचारियों ने रविवार को थीम पार्क में वनभोज का लुत्फ उठाया. यूनियन के कमेटी मेंबर जसपाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित वनभोज में पूर्व महामंत्री चंद्रभान प्रसाद, एजीएम ई-आर प्रमोद कुमार, राजीव श्रीवास्तव, गौरव अग्रवाल, नीरज वर्मा समेत अन्य शामिल हुए. आयोजन में बासु, एसएल दास, ललित, संजय, बीके डे, टीवीएस राजू व अन्य की सक्रिय भूमिका रही.