केएसएमएस के बच्चों ने किया कलाइकुंडा का दौरा (फोटो केएसएमएस नाम से है)
केएसएमएस के बच्चों ने किया कलाइकुंडा का दौरा (फोटो केएसएमएस नाम से है) जमशेदपुर. केरला समाजम मॉडल स्कूल के 27 बच्चों को स्कूल की इंट्रैक्ट क्लब की मॉडरेटर सुधा सिंह के नेतृत्व में कलाइकुंडा एयरबेस स्टेशन ले जाया गया. उनके साथ शिवानी दत्ता अौर रंजन भी थे. इस दौरान बच्चों ने एयरबेस स्टेशन पर स्थित […]
केएसएमएस के बच्चों ने किया कलाइकुंडा का दौरा (फोटो केएसएमएस नाम से है) जमशेदपुर. केरला समाजम मॉडल स्कूल के 27 बच्चों को स्कूल की इंट्रैक्ट क्लब की मॉडरेटर सुधा सिंह के नेतृत्व में कलाइकुंडा एयरबेस स्टेशन ले जाया गया. उनके साथ शिवानी दत्ता अौर रंजन भी थे. इस दौरान बच्चों ने एयरबेस स्टेशन पर स्थित एमके 132, फाइटर प्लेन समेत कई अन्य विमानों को देखा. इस दौरान बच्चों ने पायलट से भी मुलाकात की अौर उनसे कई रोचक सवाल पूछे. बच्चों ने पायलट बनने व इसके लिए आवश्यक योग्यता के बारे में जानकारी हासिल की. पूरी टीम शनिवार को वापस लौटी. इसमें स्कूल की प्रिंसिपल नंदिनी शुक्ला समेत स्कूल प्रबंधन की भूमिका रही.