गजोधर भइया ने खूब गुदगुदाया

गजोधर भइया ने खूब गुदगुदाया लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ के मैक्सी फेयर के समापन पर गजोधर भइया यानी कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने शहरवासियों को रविवार की शाम खूब गुदगुदाया. मुख्य अतिथि सिटी एसपी चंदन झा थे. उनके साथ सिटी डीएसपी अनिमेष नथानी भी थे. राजू स्टेज पर आते ही छा गये. अपने देसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 10:21 PM

गजोधर भइया ने खूब गुदगुदाया लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ के मैक्सी फेयर के समापन पर गजोधर भइया यानी कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने शहरवासियों को रविवार की शाम खूब गुदगुदाया. मुख्य अतिथि सिटी एसपी चंदन झा थे. उनके साथ सिटी डीएसपी अनिमेष नथानी भी थे. राजू स्टेज पर आते ही छा गये. अपने देसी अंदाज में उन्होंने दर्शकों का दिल लूट लिया. रात करीब 10 बजे कार्यक्रम का समापन किया गया. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के लोगों से जो प्यार मिला है वह उसे नहीं भूल पायेंगे. ——-…जब चीन के प्रधानमंत्री ने कहा चाइना माल है, गारंटी नहीं : कहा कि पिछले दिनों चीन के प्रधानमंत्री भारत पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मोदी ने कहा कि आप यह गारंटी दीजिए कि आपकी सेना सीमा उल्लंघन नहीं करेगी. इसके बाद वहां के प्रधानमंत्री से कहा कि चाइना माल है…गारंटी नहीं है. —–ससुरा संडास कब जायेगा : राजू ने कहा कि आज कल के गाने अजीबो-गरीब बन रहे हैं. गाने के बोल हो रहे हैं सुबह से लेकर शाम तक, शाम से लेकर सुबह तक, सुबह से फिर रात तक मुझे प्यार करो…, अरे ससुरी इतना प्यार करेगा तो आखिर वो संडास कब जायेगा.

Next Article

Exit mobile version