बादलों ने बढ़ाया तापमान, पारा@18 डग्रिी
बादलों ने बढ़ाया तापमान, पारा@18 डिग्री- अगले 48 घंटे में गरज के साथ बारिश की संभावनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमौसम ने एक बार फिर करवट ली है, इसके साथ ही शहर के न्यूनतम तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गयी है. पिछले शनिवार को न्यूनतम तामापन जहां 12.1 डिग्री सेल्सियस था, वहीं रविवार को 5.9 डिग्री सेल्सियस […]
बादलों ने बढ़ाया तापमान, पारा@18 डिग्री- अगले 48 घंटे में गरज के साथ बारिश की संभावनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमौसम ने एक बार फिर करवट ली है, इसके साथ ही शहर के न्यूनतम तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गयी है. पिछले शनिवार को न्यूनतम तामापन जहां 12.1 डिग्री सेल्सियस था, वहीं रविवार को 5.9 डिग्री सेल्सियस बढ़ कर 18.0 पर पहुंच गया. वहीं इस दिन अधिकतम तापमान में अपेक्षाकृत कम 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार बादल छाये रहने के कारण तापमान में वृद्धि हुई है. धरती से निकलने वाली विकिरण अंतरिक्ष की ओर जाती है, जिसे बादलों के आवरण ने रोक दिया है. विभाग के अनुसार पश्चिमी विछोह का प्रभाव होने के कारण होने के कारण बादल छाये हुए हैं. अगले 48 घंटे तक यह स्थित बनी रहने की संभावना है. इस दौरान दिन के (अधिकतम) तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन रात का (न्यूनतम) तापमान गिरने की उम्मीद नहीं है, बल्कि गरज के साथ बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 27.0 और न्यूनतम 18.0 डिग्री सेल्सियस के करीब होने की संभावना है.महीने भर से मौसम विभाग का फोन खराबइधर, करीब एक महीने से अधिक हो गये, सोनारी हवाई अड्डा स्थित मौसम विभाग का फोन (0657-2307737) खराब है. इस नंबर पर फोन करने पर रिंगटोन सुना जा सकता है, लेकिन कोई फोन रिसीव नहीं करता. विभागीय सूत्रों के अनुसार रिसीवर खराब है, जिसे बदलने की जरूरत है. इसकी प्रक्रिया चल रही है. कब तक नया रिसीवर लगेगा इसकी जानकारी नहीं है.