टाटा मोटर्स में टीएमएल ड्राईव लाईन का विलय जीएसटी देखने के बाद : एबी लाल असंपादित

टाटा मोटर्स में टीएमएल ड्राईव लाईन का विलय जीएसटी देखने के बाद : एबी लाल असंपादितपदाधिकारियों को शनिवार छुट्टी का प्रस्ताव नहीं टाटा मोटर्स वाहनों की बढ़ी है मांग : एबी लाल संवाददाताजमशेदपुर : जीएसटी बिल पास होने के पश्चात टाटा मोटर्स में टीएमएल ड्राईव लाईन का विलय होने की संभावना पर टाटा मोटर्स के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 11:27 PM

टाटा मोटर्स में टीएमएल ड्राईव लाईन का विलय जीएसटी देखने के बाद : एबी लाल असंपादितपदाधिकारियों को शनिवार छुट्टी का प्रस्ताव नहीं टाटा मोटर्स वाहनों की बढ़ी है मांग : एबी लाल संवाददाताजमशेदपुर : जीएसटी बिल पास होने के पश्चात टाटा मोटर्स में टीएमएल ड्राईव लाईन का विलय होने की संभावना पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने कहा कि यह जीएसटी बिल देखने के पश्चात ही तय होगा. चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में आयोजित वनभोज में पहुंचे टाटा मोटर्स प्लांट हेड एबी लाल ने कहा कि जीएसटी बिल आना चाहिए. यह पुछे जाने पर कि जीएसटी बिल पास होने के पश्चात टाटा मोटर्स के साथ टीएमएसटी विलय की चरचा है के जबाब में पहले तो वे कुछ बोलने से बचते रहे पर बाद में कहा कि जीएसटी तो आने दिजिए अौर उसमें क्या है उसके पश्चात ही कुछ तय होगा. पदाधिकारियों को शनिवार की छुट्टी का अभी प्रस्ताव नहीं टाटा स्टील व अन्य कंपनी की तर्ज पर टाटा मोटर्स के पदाधिकारियों को भी शनिवार को भी अवकाश दिये जाने के संबंध में पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. ज्ञात हो कि टाटा स्टील, टीएसपीडीएल समेत अन्य कंपनी व बैंक में पदाधिकारियों को शनिवार को भी अवकाश प्रारंभ किया गया है. इस पर उन्होंने कहा कि वर्क कंडीशन व काम के आधार पर बहुत कुछ तय होता है. टाटा मोटर्स के वाहनों की बढ़ी है मांगश्री लाल ने कहा कि टाटा मोटर्स के वाहनों की मांग काफी बढ़ी है. उन्होंने बताया कि इस माह करीब दस हजार वाहनों के उत्पादन का लक्ष्य है जो कि एक अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा कि सभी को इस लक्ष्य को मिलकर पुरा करना है. टाटा मोटर्स के भारी वाणिज्यिक वाहनों की मांग में भी काफी तेजी आयी है. अभी स्थायीकरण नहीं उत्पादन बढ़ने के साथ ही अस्थायी कर्मचारियों के स्थायीकरण की संभावना पर उन्होंने कहा कि अभी तो टाटा मोटर्स में स्थायी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version