गोविंदपुर : दुल्हन स्टूडियो के मालिक से मांगी रंगदारी
गोविंदपुर : दुल्हन स्टूडियो के मालिक से मांगी रंगदारी- थाने में जाने पर बुरे परिणाम की दी धमकी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरछोटा गोविंदपुर के चांदनी चौक स्थित दुल्हन स्टूडियो संचालक से रंगदारी की मांगी गयी है. स्टूडियो संचालक अरविंद कुमार ने कृष्णा पांडेय व उसके बेटे चंदन पांडेय पर मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में […]
गोविंदपुर : दुल्हन स्टूडियो के मालिक से मांगी रंगदारी- थाने में जाने पर बुरे परिणाम की दी धमकी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरछोटा गोविंदपुर के चांदनी चौक स्थित दुल्हन स्टूडियो संचालक से रंगदारी की मांगी गयी है. स्टूडियो संचालक अरविंद कुमार ने कृष्णा पांडेय व उसके बेटे चंदन पांडेय पर मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में 227/ 2/3 निवासी अरविंद कुमार ने कहा है कि 17 जनवरी की शाम 5 बजे वह चांदनी चौक स्थित दुल्हन स्टूडियो में थे. इस बीच कृष्णा पांडेय अपने पुत्र चंदन पांडेय के साथ दुकान में आये अौर रंगदारी की मांग की. विरोध करने पर काउंटर से 32 सौ रुपये, गले से सोने की चेन, कैमरा छीन लिया अौर थाना जाने पर बुरे अंजाम भुगततने की धमकी दी. इस बीच वार्ड सदस्य सतवीर सिंह बग्गा वहां पहुंच गये, तो पिता-पुत्र ने उन्हें भी धमकी दी. कहा-चौक पर दुकानदारी करनी है, तो रंगदारी देनी होगी.