बुक जलाने की घोषणा करना ओझी हरकत (डीएस 1)
बुक जलाने की घोषणा करना ओझी हरकत (डीएस 1)जमशेदपुर. करनडीह में अखिल भारतीय माझी परगना मांडवा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. इसमें मांडवा के केंद्रीय अध्यक्ष सोनाराम सोरेन ने कहा कि माझी परगना महाल का नित्यानंद हेंब्रम की नेतृत्व में यूनिफाइड रूल गाइड बुक फॉर संताल की प्रतियां जलाने की घोषणा समझ से परे […]
बुक जलाने की घोषणा करना ओझी हरकत (डीएस 1)जमशेदपुर. करनडीह में अखिल भारतीय माझी परगना मांडवा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. इसमें मांडवा के केंद्रीय अध्यक्ष सोनाराम सोरेन ने कहा कि माझी परगना महाल का नित्यानंद हेंब्रम की नेतृत्व में यूनिफाइड रूल गाइड बुक फॉर संताल की प्रतियां जलाने की घोषणा समझ से परे है. महाल को गाइड बुक में लिखित गलतियों को सार्वजनिक करना चाहिए, ताकि उसमें सुधार हो सके. बुक जलाने की घोषणा करना ओछी हरकत को दिखाता है. उन्होंने कहा कि बैजू मुर्मू संताल होते हुए दुर्गापूजा कराते हैं. इसके लिए महाल उन्हें दंडित क्यों नहीं कर रहा है. सालखन मुर्मू को हर बात में गलत ठहराना कहीं से भी उचित नहीं है. गलती को सार्वजनिक करने की जरूरत है. मौके पर प्रदेश संयोजक बिरसा मुर्मू, पोनोत परगना जूनियर मुर्मू, एसएस टुडू, रामसिंह मुर्मू, धनीराम टुडू, बिमो मुर्मू, सुगनाथ हेंब्रम, मंगल पाडेया समेत अन्य मौजूद थे.