एमजीएम : सड़क पार कर रहे अधेड़ को वाहन ने कुचला
एमजीएम : सड़क पार कर रहे अधेड़ को वाहन ने कुचला- जमशेदपुर से घाटशिला की ओर जा रहे वाहन से हुआ हादसा – घटना के बाद 15 मिनट तक सड़क पर पड़ा रहा शव वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थाना क्षेत्र के रुपाडांगा के पास सोमवार की सुबह छह बजे सड़क पार कर रहे मदन मोहन (50) […]
एमजीएम : सड़क पार कर रहे अधेड़ को वाहन ने कुचला- जमशेदपुर से घाटशिला की ओर जा रहे वाहन से हुआ हादसा – घटना के बाद 15 मिनट तक सड़क पर पड़ा रहा शव वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थाना क्षेत्र के रुपाडांगा के पास सोमवार की सुबह छह बजे सड़क पार कर रहे मदन मोहन (50) को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. मौके पर ही अधेड़ की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. सूचना पाकर पहुंची एमजीएम पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक सुबह में मदन सिंह पैदल सड़क पार कर होटल में चाय पीने जा रहे थे. इस बीच जमशेदपुर से घाटशिला की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद काफी ग्रामीण जुट गये थे. पुलिस के पहुंचने यानि 15 मिनट तक शव बीच सड़क पर पड़ा रहा.