हर प्रखंड में घूमेगी चापाकल ठीक करने वाली गाड़ी
हर प्रखंड में घूमेगी चापाकल ठीक करने वाली गाड़ी आदित्यपुर. गरमी में जल संकट न हो, इसकी पेयजल व स्वच्छता विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. चापाकलों की मरम्मत के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले के हर प्रखंड में एक-एक चार पहिया गाड़ी की व्यवस्था की जायेगी, जिसमें चापाकल में लगने वाले स्पेयर […]
हर प्रखंड में घूमेगी चापाकल ठीक करने वाली गाड़ी आदित्यपुर. गरमी में जल संकट न हो, इसकी पेयजल व स्वच्छता विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. चापाकलों की मरम्मत के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले के हर प्रखंड में एक-एक चार पहिया गाड़ी की व्यवस्था की जायेगी, जिसमें चापाकल में लगने वाले स्पेयर पार्ट्स, औजार व मिस्त्री रहेंगे. इस वाहन पर विभाग का टेलीफोन नंबर होगा. जिसके माध्यम से खराब चापाकल की सूचना दी जायेगी. विभाग के इइ (जमशेदपुर डिवीजिन) प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी घूम-घूम कर खराब चापाकल का पता लगायेगी. इसके लिए आठ प्रखंडों के लिए आठ मिनी ट्रक (छोटा हाथी) की व्यवस्था की जायेगी.