टॉक शो : कैसा हो ग्रेटर जमशेदपुर फ्लैग::: मेट्रो सिटी जैसी सुविधाएं विकसित हों शहर को विस्तार देकर ग्रेटर जमशेदपुर का रूप दिया जायेगा. इसके लिए 49 किलोमीटर शहर विस्तारीकरण का प्रस्ताव स्टीयरिंग कमेटी के सामने पेश कर दिया गया है. यहां से प्रस्ताव नगर विकास विभाग के पास जायेगा. यहां मंजूरी मिलने के बाद ग्रेटर जमशेदपुर का मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने ग्रेटर जमशेदपुर कैसा हो, पर शहरवासियों से बातचीत की. सभी ने इस प्रस्ताव को अच्छा बताया. लोगों का कहना था कि शहर के विस्तारीकरण के साथ ही यहां मेट्रो सिटी जैसी सुविधाएं भी बहाल होनी चाहिए. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश : ग्रेटर जमशेदपुर में बर्मामाइंस भी शामिल होगा. इस इलाके में बिजली-पानी की समस्या दूर होनी चाहिए. इस मामले में बड़े शहरों जैसी व्यवस्था होनी चाहिए. – कन्हैया प्रसाद सिंह, बर्मामाइंस से शहर के विस्तारीकरण के दौरान अच्छे-अच्छे पार्क बनें, ताकि बच्चों को खेलने व बुजुर्गों को टहलने की जगह मिले. हर मोहल्ले में एक-दो पार्क जरूर हो. – एनके अंसारी, करनडीह से गली-मोहल्ले की सड़क भी चौड़ी हो. अभी सड़कें काफी पतली हैं. गाड़ियों की संख्या अधिक हो गयी है. स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी अच्छी होनी चाहिए. – काकुली अधिकारी, परसुडीह से सड़क पर पानी जमा न हो इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम होना चाहिए. बड़े शहरों में सड़कों पर पानी जमा नहीं होता. कुछ जगहों पर प्लाइओवर भी बनना चाहिए. – संगीता कुमारी, कदमा से यहां काफी अच्छे-अच्छे स्कूल हैं. इसी तर्ज पर कॉलेज भी अच्छे होने चाहिए. अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज जरूर हों. मैनेजमेंट के भी अच्छे इंस्टीट्यूट होने चाहिए. – मोहम्मद रफी, डिमना रोड से अच्छे सरकारी हॉस्पिटल होना चाहिए. इसके अलावा हर क्षेत्र में एंबुलेंस की ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि एक फोन पर गाड़ी तुरंत मरीज के पास पहुंच जायेे. – रवि कुमार शर्मा, भुइयांडीह से
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
टॉक शो : कैसा हो ग्रेटर जमशेदपुर
Advertisement
टॉक शो : कैसा हो ग्रेटर जमशेदपुर फ्लैग::: मेट्रो सिटी जैसी सुविधाएं विकसित हों शहर को विस्तार देकर ग्रेटर जमशेदपुर का रूप दिया जायेगा. इसके लिए 49 किलोमीटर शहर विस्तारीकरण का प्रस्ताव स्टीयरिंग कमेटी के सामने पेश कर दिया गया है. यहां से प्रस्ताव नगर विकास विभाग के पास जायेगा. यहां मंजूरी मिलने के बाद […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement