सिरदर्द व थकान सोमेटोफॉर्म डिसऑर्डर का लक्षण : डॉ दीपक (दुबे जी)
सिरदर्द व थकान सोमेटोफॉर्म डिसऑर्डर का लक्षण : डॉ दीपक (दुबे जी)- एमजीएम अस्पताल में आयोजित सेमिनार में मनोचिकित्सा पर मंथन संवाददाता, जमशेदपुरसिरदर्द, थकान या अन्य प्रकार के दर्द सोमेटोफॉर्म डिसऑर्डर (बीमारी) के लक्षण हो सकते हैं. इस तरह की परेशानी होने पर सही जांच व इलाज बेहद जरूरी है. इसे हल्के में लेना भारी […]
सिरदर्द व थकान सोमेटोफॉर्म डिसऑर्डर का लक्षण : डॉ दीपक (दुबे जी)- एमजीएम अस्पताल में आयोजित सेमिनार में मनोचिकित्सा पर मंथन संवाददाता, जमशेदपुरसिरदर्द, थकान या अन्य प्रकार के दर्द सोमेटोफॉर्म डिसऑर्डर (बीमारी) के लक्षण हो सकते हैं. इस तरह की परेशानी होने पर सही जांच व इलाज बेहद जरूरी है. इसे हल्के में लेना भारी पड़ सकता है. उक्त बातें एमजीएम अस्पताल के मनोचिकित्सक दीपक गिरि ने कही. वे सोमवार को एमजीएम अस्पताल के मेडिकल वार्ड स्थित सभागार में सोमेटोफॉर्म डिसऑर्डर पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सोमेटोफॉर्म डिसऑर्डर का इलाज मनोचिकित्सक के पास करना चाहिए. वर्तमान में एमजीएम के ओपीडी में इसके कम से कम 25 से 30 मरीज आते हैं. इस तरह के मरीज को तनाव या डिप्रेशन हो सकता है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कई लोग लीवर खराब व पेट की समस्या लेकर भरती होते हैं. इनमें मानसिक व शारीरिक बीमारी के लक्षण पाये जाते हैं. ऐसे मरीजों की सही जांच कर, इसकी पहचान करने की जरूरत है. सेमिनार में डॉ एके सिंह, डॉ निर्मल कुमार, डॉ केएन सिंह, डॉ पी सरकार, डॉ ललित मिंज, डॉ अरूण कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.