चक्रधरपुर डिवीजन को मिले आठ डॉक्टर

चक्रधरपुर डिवीजन को मिले आठ डॉक्टरदपू रेलवे : अनुबंध पर बहाल 28 डॉक्टरों की हुई पोस्टिंग वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे में अनुबंध पर 28 डॉक्टरों की बहाली की गयी है. इनमें तीन स्पेशलिस्ट, दो डेंटिस्ट अौर 23 जनरल डॉक्टर शामिल हैं. बहाली के उपरांत उन्हें चक्रधरपुर, खड़गपुर व आद्रा डिवीजन में पोस्टिंग की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 9:03 PM

चक्रधरपुर डिवीजन को मिले आठ डॉक्टरदपू रेलवे : अनुबंध पर बहाल 28 डॉक्टरों की हुई पोस्टिंग वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे में अनुबंध पर 28 डॉक्टरों की बहाली की गयी है. इनमें तीन स्पेशलिस्ट, दो डेंटिस्ट अौर 23 जनरल डॉक्टर शामिल हैं. बहाली के उपरांत उन्हें चक्रधरपुर, खड़गपुर व आद्रा डिवीजन में पोस्टिंग की गयी है. चीफ पर्सनल अॉफिस से डॉक्टरों के पोस्टिंग से संबंधित एक नोटिस जारी किया गया है. इधर, स्पेशलिस्ट अौर दांत के डॉक्टर की बहाली के बाद पोस्टिंग में फिर चक्रधरपुर डिवीजन की उपेक्षा की बात सामने आयी है.चक्रधरपुर डिवीजन को मिले आठ नये डॉक्टरजहां आद्रा अौर खड़गपुर डिवीजन को 09-09 डॉक्टर मिले हैं वहीं 08 जनरल डॉक्टरों की चक्रधरपुर डिवीजन में पोस्टिंग की गयी है. जबकि चक्रधरपुर डिवीजन में 22 हजार रेलकर्मी, 15 हजार परिजन अौर 10 हजार सेवानिवृत रेलकर्मी है. इस अनुपात में डॉक्टर, मेडिकल स्टॉफ, दवा आदि की कमी बनी रहती है. स्पेशलिस्ट डॉक्टरनाम पोस्टिंगडॉ शुक्ला मित्रा, पैथोलोजिस्ट- खड़गपुर.डॉ तासीन सिद्दिकी, अॉर्थोपेडिक्स-गार्डेनरीच.डॉ विकास सिंघानिया, पैथोलोजिस्ट-आद्रा.दांत का डॉक्टरडॉ एन हक खड़गपुरडॉ नर्मता सिंह आद्राजनरल डॉक्टरडॉ केएस निजामी चक्रधरपुरडॉ पंकज कुमार झा चक्रधरपुरडॉ मनीष कुमार सिंह चक्रधरपुरडॉ आर सरकार खड़गपुरडॉ अपर्णा गुप्ता गार्डेंनरीचडॉ पी मजूमदार आद्राडॉ पायल मंडल आद्राडॉ पीपी रजक आद्राडॉ डी गांगुली खड़गपुरडॉ कमलेश कुमार चक्रधरपुरडॉ महेश कुमार सिंह चक्रधरपुरडॉ पीएस मेहरा चक्रधरपुरडॉ रवि कौशल आद्राडॉ पी जेना आद्राडॉ एनके यादव खड़गपुरडॉ सलमा खातून आद्राडॉ के सरकार खड़गपुरडॉ पी महतो चक्रधरपुरडॉ पी अधिकारी खड़गपुरडॉ पी मंडल आद्राडॉ निर्मला कुजूर खड़गपुरडॉ एसके मांझी चक्रधरपुर \\\\B

Next Article

Exit mobile version