उपमुखिया ने जरुरतमंदों को बांटे कंबल
उपमुखिया ने जरुरतमंदों को बांटे कंबल फोटो 18 जीएमएच 3 (जरुरतमंदों के साथ उपमुखिया रेणु देवी)गम्हरिया. छोटा गम्हरिया पंचायत की उपमुखिया रेणु देवी ने अपने क्षेत्र के जरूरतमंदों के बीच सोमवार को कंबल का वितरण किया. श्रीमती देवी ने बताया कि विभाग की ओर से उन्हें कंबल उपलब्ध कराया गया था. इस मौके पर माधव […]
उपमुखिया ने जरुरतमंदों को बांटे कंबल फोटो 18 जीएमएच 3 (जरुरतमंदों के साथ उपमुखिया रेणु देवी)गम्हरिया. छोटा गम्हरिया पंचायत की उपमुखिया रेणु देवी ने अपने क्षेत्र के जरूरतमंदों के बीच सोमवार को कंबल का वितरण किया. श्रीमती देवी ने बताया कि विभाग की ओर से उन्हें कंबल उपलब्ध कराया गया था. इस मौके पर माधव महतो, मिहिर महतो, चंद्रनाथ महतो, गौरहरि महतो, विरेंद्र चौधरी, डीके गुप्ता, धानु दास व प्रकास महतो आदि उपस्थित थे.