सांस्कृतिक धरोहर है टुसू पर्व

सांस्कृतिक धरोहर है टुसू पर्व सांस्कृतिक धरोहर है टुसू पर्व : रामूखेड़ा उड़ा पर्व आयोजितखरगोश छोड़ की विश्व शांति की कामनाफोटो 18 जीएमएच 4 (कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि)गम्हरिया. भैरव बाबा पूजा समिति रायबासा की ओर से स्थानीय स्कूल मैदान में वार्षिक खेड़ा उड़ा पर्व का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन यशपुर पंचायत के मुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 9:03 PM

सांस्कृतिक धरोहर है टुसू पर्व सांस्कृतिक धरोहर है टुसू पर्व : रामूखेड़ा उड़ा पर्व आयोजितखरगोश छोड़ की विश्व शांति की कामनाफोटो 18 जीएमएच 4 (कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि)गम्हरिया. भैरव बाबा पूजा समिति रायबासा की ओर से स्थानीय स्कूल मैदान में वार्षिक खेड़ा उड़ा पर्व का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन यशपुर पंचायत के मुखिया रामू मुर्मू ने किया. उन्होंने कहा कि टुसू पर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. इसे बचाकर रखना हमारा कर्तव्य है. सरकार हमारी संस्कृति को समाप्त करने का प्रयास कर रही है. इसकी रक्षा के लिए हमें एकजुट होने की जरूरत है. कार्यक्रम के दौरान पंसस जगेश्वर नायक, मोतिउर्र रहमान, मुखिया मालती हांसदा, पूर्व जिप प्रत्याशी दिनेश हांसदा, सुजीत महतो, मंगल महतो व सिकंदर सोरेन ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन सोनू सिंह सरदार ने किया. इस मौके पर ग्राम प्रधान बैद्यनाथ नायक, सुंदर नायक, अमूल्य नायक, सुनील नायक, विशु नायक, लाल बहादुर नायक व मो जुबेर समेत आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.विश्व शांति के लिए छोड़ा गया खेड़ा: कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति की ओर से विश्व शांति के लिए खेड़ा (खरगोश) छोड़ा गया. पूजा के दौरान समिति द्वारा प्रस्तुत मार्शल डांस आकर्षण का केंद्र रहा.

Next Article

Exit mobile version