ऑपरेशन मुस्कान 2 के तहत तीन बच्चे बरामद
ऑपरेशन मुस्कान 2 के तहत तीन बच्चे बरामदसंवाददाता, जमशेदपुरसोमवार को आॅपरेशन मुस्कान 2 के तहत तीन बच्चों काे रेस्क्यू कर बरामद किया गया है. बाल श्रमिकों, बेसहारा श्रमिकों तथा बच्चे, बच्चियों का रेस्कयू करने के लिए डीएसपी वन मुख्यालय सह नोडल पदाधिकारी केएन मिश्रा की देखरेख में सिदगोड़ा, बारीडीह में अभियान चलाया गया. अभियान के […]
ऑपरेशन मुस्कान 2 के तहत तीन बच्चे बरामदसंवाददाता, जमशेदपुरसोमवार को आॅपरेशन मुस्कान 2 के तहत तीन बच्चों काे रेस्क्यू कर बरामद किया गया है. बाल श्रमिकों, बेसहारा श्रमिकों तथा बच्चे, बच्चियों का रेस्कयू करने के लिए डीएसपी वन मुख्यालय सह नोडल पदाधिकारी केएन मिश्रा की देखरेख में सिदगोड़ा, बारीडीह में अभियान चलाया गया. अभियान के तहत सिदगोड़ा में एक और बारीडीह में दो बच्चों को बरामद किया गया. बरामद किये गये बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर बाल गृह भेज दिया गया. डीएसपी केएन मिश्रा ने बताया कि लापता बच्चों की खोजबीन के लिए एक जनवरी से आॅपरेशन मुस्कान टू के तहत जिले में 9 बच्चों को रेस्कयू कर बरामद किया गया है. 31 दिसंबर तक अभियान जारी रहेगा. अभियान में बाल संरक्षण, श्रम विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे.