गोपाल मैदान में टुसू मेला 21 को

गोपाल मैदान में टुसू मेला 21 को फ्लैग::: आएंगे झारखंड, ओड़िशा एवं बंगाल से टुसू तथा चौड़ललाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबिष्टुपुर सिथत गोपाल मैदान में झारखंडवासी एकता मंच द्वारा 21 जनवरी को विशाल टुसू मेले का आयोजन किया गया है. इसमें झारखंड के अलावा ओड़िशा एवं बंगाल के टुसू एवं चौडल शामिल होंगे. उक्त जानकारी मंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 9:36 PM

गोपाल मैदान में टुसू मेला 21 को फ्लैग::: आएंगे झारखंड, ओड़िशा एवं बंगाल से टुसू तथा चौड़ललाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबिष्टुपुर सिथत गोपाल मैदान में झारखंडवासी एकता मंच द्वारा 21 जनवरी को विशाल टुसू मेले का आयोजन किया गया है. इसमें झारखंड के अलावा ओड़िशा एवं बंगाल के टुसू एवं चौडल शामिल होंगे. उक्त जानकारी मंच के संयोजक सह सांसद विद्युतवरण महतो, मुख्य संयोजक आस्तिक महतो एवं विधायक साधुचरण महतो ने सोमवार को सोनारी में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. सांसद ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से झारखंडी परंपरा को अक्षुण रखने का प्रयास किया जा रहा है. आस्तिक महतो ने कहा कि कार्यक्रम में भारी भीड़ होने के बाद भी शांति इसकी पहचान है. विधायक साधुचरण महतो ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन के दिन प्रशासन से बड़े गाड़ियों के लिए नो इंट्री रखने का आग्रह किया जायेगा. कार्यक्रम में आये टुसू, चौड़ल एवं बूढ़ीगाड़ी नाच की टीमों के बीच प्रतियोगिता होगी. इनके विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर सुखदेव महतो, बबलू महतोे, बाबू नाग आदि मौजूद थे. टुसू के पुरस्कारपहला : 31 हजार रुपयेदूसरा : 25 हजार रुपयेतीसरा : 20 हजार रुपये चौथा : 15 हजार रुपये पांचवां : 11 हजार रुपये छठा : 7 हजार रुपये सातवां : 5 हजार रुपये चौड़ल के पुरस्कारपहला : 25 हजार रुपये दूसरा : 20 हजार रुपये तीसरा : 15 हजार रुपये चौथा : 11 हजार रुपये बूढ़ीगाड़ी नाच के पुरस्कारपहला : 15 हजार रुपये दूसरा : 11 हजार रुपये तीसरा : 7 हजार रुपये चौथा : 5 हजार रुपये

Next Article

Exit mobile version