मोबाइल पर मिलेगा पासपोर्ट प्रोग्रेस अलर्ट

जमशेदपुर: आवेदक पासपोर्ट बनने की प्रगति घर बैठे जानना चाहते हैं तो उन्हें फीस के साथ 30 रु पये अतिरिक्त जमा करने होंगे. पासपोर्ट विभाग इस अतिरिक्त शुल्क के एवज में आवेदकों को समय-समय पर पासपोर्ट बनने की प्रगति के 10 अलर्ट जारी करेगा. पासपोर्ट विभाग की नयी एसएमएस सुविधा में आवेदक 30 रु पये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 9:29 AM

जमशेदपुर: आवेदक पासपोर्ट बनने की प्रगति घर बैठे जानना चाहते हैं तो उन्हें फीस के साथ 30 रु पये अतिरिक्त जमा करने होंगे. पासपोर्ट विभाग इस अतिरिक्त शुल्क के एवज में आवेदकों को समय-समय पर पासपोर्ट बनने की प्रगति के 10 अलर्ट जारी करेगा. पासपोर्ट विभाग की नयी एसएमएस सुविधा में आवेदक 30 रु पये जमा करके पासपोर्ट बनने की प्रक्रि या के हर चरण का अलर्ट हासिल कर सकते है.

पुलिस रिपोर्ट आने, पासपोर्ट बनने की प्रक्रि या एवं पासपोर्ट जारी होने जैसे अलर्ट आवेदकों को मोबाइल पर मिलेंगे. यह सुविधा देश भर में हाल ही में शुरू कर दी गयी है. एसएमएस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवेदक को पासपोर्ट सेवा केंद्र पर मोबाइल आवेदन पत्र भरकर फीस जमा करनी होगी.

पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर दलाल एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर का ही आवंटन कराने (फॉर्म भरने की आड़ में) के एवज में अब 500-500 रु पये अधिक वसूल नहीं सकेंगे. अगले साल से आवेदकों को कॉमन सेंटर (जन सुविधा केंद्र) पर यह सुविधा 100 रु पये से कम में मिलेगी. इसका प्रस्ताव उच्च स्तरीय समिति के समक्ष पेश कर दिया गया है. जिसके जल्द अनुमोदन की उम्मीद है. अनुमोदन मिलते ही आवेदकों को शहर से गांव तक के कॉमन सेंटर में फॉर्म भराने की सुविधा मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version