एक दिन और सजी फूलों की बगिया (फोटो दूबेजी)
एक दिन और सजी फूलों की बगिया (फोटो दूबेजी) लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रविवार की शाम दर्शकों की खास मांग पर टाटा मोटर्स प्लांट हेड एबी लाल ने फ्लावर को शो एक दिन बढ़ाने की अनुमति प्रदान की. सोमवार को टेल्को के साथ-साथ शहर के कोने-कोने से लोग फ्लावर शो का लुफ्त उठाने पहुंचे. युवाअों […]
एक दिन और सजी फूलों की बगिया (फोटो दूबेजी) लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रविवार की शाम दर्शकों की खास मांग पर टाटा मोटर्स प्लांट हेड एबी लाल ने फ्लावर को शो एक दिन बढ़ाने की अनुमति प्रदान की. सोमवार को टेल्को के साथ-साथ शहर के कोने-कोने से लोग फ्लावर शो का लुफ्त उठाने पहुंचे. युवाअों के बीच फ्लावर शो, खासतौर पर सेल्फी के लिए बेहतर लोकेशन साबित हुआ. गार्डेनिंग का शौक रखने वाले लोगों ने बोनसाइ, मेडिकल प्लांट व अन्य पौधों के बारे में जानकारी ली. रात नौ बजे के बाद फ्लावर शो के समापन की घोषणा की गयी.