बागबेड़ा जलापूर्ति: बस्तीवालों ने रेलवे पंप हाउस को जाम किया

जमशेदपुर: बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को जल्द शुरू करने व रेलवे से योजना के लिए एनओसी देने की मांग को लेकर गुरुवार को दूसरे दिन भी बागबेड़ा चौक पर आंदोलन जारी रहा. इधर आंदोलनकारियों के समर्थन में शाम में जुलूस निकाल रहे बागबेड़ा बस्ती के लोग उग्र हो गये. उन्होंने बड़ौदा घाट स्थित रेलवे पंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 9:30 AM

जमशेदपुर: बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को जल्द शुरू करने व रेलवे से योजना के लिए एनओसी देने की मांग को लेकर गुरुवार को दूसरे दिन भी बागबेड़ा चौक पर आंदोलन जारी रहा. इधर आंदोलनकारियों के समर्थन में शाम में जुलूस निकाल रहे बागबेड़ा बस्ती के लोग उग्र हो गये. उन्होंने बड़ौदा घाट स्थित रेलवे पंप हाउस के सभी स्वीच को बंद कर दिया. साथ ही वहां कार्यरत चार कर्मचारियों को बंधक बना लिया. यहीं से रेलवे को जलापूर्ति होती है. सूचना पाकर आंदोलनकारी व पुलिस वहां पहुंची.

उन्होंने चारों बंधकों को मुक्त कराया. साथ ही पंप हाउस को चालू कराया. आंदोलनकारियों व पुलिस ने बस्तीवालों को समझाया. तब वे लोग शांत हुए. आंदोलनकारियों ने शुक्रवार को पंप हाउस में तालाबंदी की घोषणा की है.

आंदोलन जारी रहेगा : बागबेड़ा महानगर विकास समिति व संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के नेतृत्व में बैठे अनशनकारियों ने कहा कि मांग पूरा होने तक भूख हड़ताल जारी रहेगी. आज विधायक मेनका सरदार पहुंची थी. उन्होंने कहा कि वह 13 दिसंबर को जलापूर्ति योजना की मांग को विधानसभा में उठायेंगी. 17 को विधानसभा में धरना पर भी बैठेंगी. 20 दिसंबर से अनशनकारियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगी.

चेक वापस किया
रेलवे ने एनओसी के बदले साढ़े तीन लाख रुपये जमा करने को कहा था. बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने मंगलवार को रेलवे को साढ़े तीन लाख रुपये का चेक सौंपा था, ताकि काम शुरू करने के लिए रेलवे से एनओसी मिल सके. लेकिन रेलवे ने गुरुवार को चेक वापस कर दिया. रेलवे ने प्रक्रिया के तहत रुपये जमा करने को कहा है. पीएचइडी ने तत्काल काम शुरू करने के लिए एनओसी देने का आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version